बुधवार, 13 जुलाई 2011

आदिवासियों से मोह भंग हुआ कांग्रेस का

आदिवासियों से मोह भंग हुआ कांग्रेस का

आदिवासी मामलों का मंत्रालय राजघरानों के हवाले

मध्य प्रदेष से खासा अन्याय किया मनमोहन ने

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। मनमोहन मंत्रीमण्डल के अंतिम फेरबदल में कांग्रेस ने मध्य प्रदेष के साथ खासा अन्याय किया है। यद्यपि छत्तीगढ़ से चरण दास महंत को मंत्रीमण्डल में षामिल अवष्य ही कर लिया है किन्तु फिर भी कांग्रेस अपने परंपरागत आदिवासी वोट बैंक से दूर जाती ही दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस के नए रणनीतिकारों द्वारा आदिवासियों को दरकिनार कर उनके नाम पर राजघरानों को आगे बढ़ाने का उपक्रम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इसके पहले आदिवासी मामलों को देखने वाली उर्मिला सिंह वर्तमान में हिमाचल प्रदेष की महामहिम राज्य पाल हैं। इसके बाद कंातिलाल भूरिया जिनकी छवि सूट बूट वाले आदिवासी नेता की थी, को कांग्रेस ने मध्य प्रदेष कांग्रेस कमेटी का कांटों भरा ताज पहनाकर केंद्रीय राजनीति से रूखसत कर दिया। वर्तमान में राजषाही परिवार से संबंध रखने वाले के. किषोर चंद्र देव को सौंपा गया है। इस विभाग के राज्य मंत्री राजस्थान के महादेव खण्डेला हैं जो ओबीसी वर्ग के जाति से जाट हैं।

इस बार उम्मीद की जा रही थी कि इस विस्तार में अगर भूरिया को विदा भी किया जाता है तो आदिवासी बाहुल्य मध्य प्रदेष और छत्तीसगढ़ से किसी आदिवासी नेता को इस विभाग की कमान सौंपी जा सकती है। चरण दास महंत को भी एग्रीकल्चर का जिम्मा सौंपा गया है। आदिवासियों की सबसे अधिक तादाद होने के बाद भी एमपी और छत्तीसगढ़ से एक भी सांसद को इस विभाग का नेजा नहीं थमाया जाना आष्चर्यजनक ही है। कांग्रेस का यह कदम उसके परंपरागत आदिवासी वोट बैंक से अपने आप को दूर करने के लिए पर्याप्त माना जा सकता है।

कांग्रेस की सत्ता और षक्ति के सबसे बड़े केंद्र 10 जनपथ (श्रीमति सोनिया गांधी का सरकारी आवास) के सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि आदिवासी सांसद अपनी घोर उपेक्षा के चलते आज श्रीमति सोनिया गांधी से भेंट करने आने वाले हैं। इन सांसदों में कांतिलाल भूरिया, राजेष नंदनी सिंह, बसोरी सिंह समराम और गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी प्रमुख हैं।

chamatkar 05

गुरू हनुमान

यह पिछले महीने रतलाम, मध्य प्रदेश में कालिका माता मंदिर में हुआ.
चित्र सच्ची कहानी बताओ. संत रामायण और "हनुमानजी" की कहानी कह रहा था लंगूर के रूप में दिखाई दिया!! पहला लंगूर चला गया और गायकों के पास बैठ गया और कीर्तन की बात सुनी, mahantji के mic आयोजित, उसके द्वारा ही धन्य है, तो संतों "धन्य" और फिर श्री रामजी की तस्वीर के सामने बैठ गया और फूलों की कुछ ले लिया (ध्यान दें बनाए चित्र में श्री हनुमानजी के लिए इसी तरह की स्थिति) और चुपचाप छोड़ दिया है.

Siyavar रामचंद्र की जय बोलो. PavanasutaHanuman की जय.


-- 
हे प्रभू !!! आनंददाता ज्ञान हमको दिजीये |
शीघ्र सारे दुर्गुणोको दूर हमसे किजीये ||
 

CHAMATKAR 04

CHAMATKAR 03

CHAMATKAR 02

CHAMATKAR 01