शनिवार, 15 मार्च 2014

. . . प्रतीत होता है कि डॉ.गर्ग कर रहे निर्देशों की अव्हेलना!

. . . प्रतीत होता है कि डॉ.गर्ग कर रहे निर्देशों की अव्हेलना!

आरटीआई की जानकारी देने से लगातार कतरा रहे हैं आयुष अधिकारी

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ.सतीश दत्त गर्ग द्वारा सूचना के अधिकार कानून में जानकारियां देने में लगातार कोताही की जा रही है। एक के बाद एक प्रकरण सामने आते जा रहे हैं जिसमें सूचना के अधिकार के तहत जानकारियां देने में डॉ.गर्ग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
हाल ही में एक और मामला प्रकाश में आया है जिसमें पत्रकार, विक्रम मार्को को संचालनालय द्वारा चार मार्च को प्रेषित पत्र के द्वारा सूचित किया गया है कि उनके प्रथम अपीलीय अधिकारी को प्रेषित आवेदन पर लोक सूचना अधिकारी (जिला आयुष अधिकारी), सिवनी को पत्र क्रमांक 6/सू.सेल/2014 को आदेशित किया गया है।
इस आदेश में कहा गया है कि अपीलार्थी की 21 सितंबर की अपील के संबंध में संचालनालय द्वारा लोक सूचना अधिकारी (जिला आयुष अधिकारी), सिवनी से कार्यवाही प्रतिवेदन चाहा गया था। यह प्रतिवेदन हेतु संचालनालय द्वारा आठ नवंबर को एक पत्र के माध्यम से जानकारी चाही गई थी। पत्र में कहा गया है कि यह जानकारी आज दिनांक तक अप्राप्त है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोक सूचना अधिकारी (जिला आयुष अधिकारी), सिवनी द्वारा निर्देशों की अव्हेलना की जा रही है।

पत्र में लोक सूचना अधिकारी (जिला आयुष अधिकारी), सिवनी निर्देशित किया गया है कि अपीलार्थी को भेजे गए पत्र एवं जानकारियों को संलग्न कर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन लेकर 28 मार्च को राज्य संचालनालय में संचालक, आयुष, के समक्ष पेश हों। गौरतलब है कि इसके पहले दो तीन मामलों में पूर्व में भी संचालनालय द्वारा इस तरह के निर्देश दिए जा चुके हैं।

डीआईजी के रडार पर कोतवाली पुलिस

डीआईजी के रडार पर कोतवाली पुलिस

कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं जोगा


(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। उप पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा इन दिनों कोतवाली सिवनी की कार्यप्रणाली से नाखुश ही नजर आ रहे हैं। गत दिवस सिवनी आए डीआईजी ने अधिकारियों की बैठक में अपनी नाराजगी का इजहार किया है।
गौरतलब है कि कोतवाली पुलिस के कार्यक्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की घटनाएं बहुतायत में घटित हुई थीं। यह अलहदा बात है कि वर्तमान में चोरी की घटनाओं पर विराम लग चुका है पर पिछले दिनों हुई चोरी की वारदातों में न तो चोर ही पुलिस के शिकंजे में आए हैं और न ही चोरी गया माल ही।
बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र में ग्राम सिमरिया में पुलिस के सेवानिवृत निरीक्षक ब्रज लाल सिंह के घर डकैतों ने धावा बोलकर लगभग चार लाख रूपए की डकैती को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं वहीं एक अन्य घर में इसी समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

यातायात व्यवस्था चरमराई
कोतवाली पुलिस के कार्यक्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। कोतवाली पुलिस का एक सिपाही बस स्टैंड ड्यूटी वाले प्वाईंट पर होने के बाद भी बस स्टैंड से निकलना इसलिए दूभर होता है क्योंकि सड़कों पर ही सवारियों को भरने और उतारने के कार्य को अंजाम दिया जाता है।

जुएं सट्टे का जोर
सिवनी शहर में जुंए और सट्टे का काम बैखौफ होकर चल रहा है। जहां-तहां जुएं की फड़ जमी रहती है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे ही बैठी रहती है। शहरी सीमा से लगे परतापुर में भी नदी किनारे लोग बेखौफ होकर जुआं खिलाते देखे गए हैं। बताया जाता है कि जुएं की फड़ में जुंआ खेलने वालों को स्पाट फाईनेंसकी सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। इसमें ब्याज दर इतनी जबर्दस्त होती है कि ब्याज लेने वाले की कमर ही टूट जाती है।

समस्याओं के लगे हैं अंबार

छिंदवाड़ा से समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो कार्यालय ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक को सिवनी कोतवाली के संबंध में अनेकों शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में मुख्यतः गौवंश के परिवहन को न पकड़ा जाना, जुंए सट्टे पर अंकुश न लग पाना, गश्त प्वाईंट पर सिपाहियों की तैनाती न होना, मिट्टी के तेल और रसाई गैस से चलने वाले वाहनों, बिना परमिट चलने वाली अवैध यात्री बसों पर कार्यवाही न होना आदि प्रमुख हैं। सूत्रों के अनुसार डीआईजी स्वयं भी कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं।

मरीज की मौत पर आसान नहीं होगी चिकित्सक की गिरफ्तारी

मरीज की मौत पर आसान नहीं होगी चिकित्सक की गिरफ्तारी

लखनादौन में हुई मौत पर पुलिस ने धर लिया था चिकित्सक को

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। इलाज में लापरवाही के मामले में अब पुलिस आरोपी डॉक्टर को खुद की जांच के आधार पर गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। उसे पहले सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से मामले की जांच कराना पड़ेगी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर ही पुलिस को गिरफ्तारी की कार्यवाही का अधिकार होगा।
स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारियों के मुताबिक अभी पुलिस, मरीज के परिजन की शिकायत पर इलाज में लापरवाही का मामला दर्ज कर लेती है। इलाज के दौरान मृत्यु होने पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस डॉक्टर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लेती है।
संचालनालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि यह कार्यवाही शिकायत की जांच के बगैर की जाती है। इस कारण अब सभी कलेक्टर और एसपी को डॉक्टर्स के विरुद्ध इलाज के लापरवाही से जुड़े मामलों में उनकी गिरफ्तारी, एक्सपर्ट कमेटी (मेडिकल कॉलेज डीन, सीएमएचओ, सिविल सर्जन) से शिकायत की जांच के बाद कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हर साल दर्ज होते हैं 10 मामले
सीएमएचओ डॉ.पंकज शुक्ला ने बताया कि राजधानी में हर साल इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत के औसतन 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज होते हैं। जिनके जांच मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल के निर्देश पर की जाती है।

डॉक्टरों ने की थी हड़ताल

इसी साल जनवरी में सिवनी जिले के लखनादौन अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया था। उसके विरुद्व पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। घटना के तत्काल बाद मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर एॅसोसिएशन ने डॉक्टर को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर हड़ताल की थी। इसके बाद सरकार ने विशेषज्ञों की कमेटी से शिकायत की जांच कराकर, मामला खत्म किया था।

मौलवी पर विकलांग लड़की से रेप का आरोप

मौलवी पर विकलांग लड़की से रेप का आरोप

(अनेशा वर्मा)

कुरूक्षेत्र (साई)। यमुनानगर के एक गांव में एक मौलवी के उपर अपनी छात्रा के साथ रेप करने का आरोप लगा है। छात्रा विकलांग है और उसके हाथ व पैर काम नहीं करते हैं। बताते हैं कि छात्रा के मौसा ने उसकी अच्छी तालीम के लिए मौलवी को पढ़ाने का जिम्मा सौंपा था।
लड़की के परिजनों को इसकी कानों-कान खबर नहीं थी। लेकिन जब लडकी को चेक कराया गया तो वह प्रेगनेंट निकली। वहीं, पुलिस इस मामले में बोलने से बच रही है। जानकारी के मुताबिक, यह लड़की यमुनानगर के सासौली गांव में अपने मौसा के साथ रहती है। उसके मौसा ने उसे पढ़ाई के लिए घर के पास ही मदरसे में भेजना शुरु किया, लेकिन उसे पढ़ाने वाले मौलवी ने उसके साथ बार-बार रेप किया।
बताया जाता है कि लड़की इन बातों से अनजान थी और उसने इस मामले में अपने परिजनों को भी नहीं बताया। हालांकि इस घटना के बाद से लड़की गुमसुम सी रहने लगी और कुछ दिन बाद अपने माता-पिता के पास चली गई। यह मौलवी एक पार्टी के चुनाव चिन्ह पर एमएलए का चुनाव भी लड़ चुका है, और पार्टी का प्रदेश स्तर का पदाधिकारी भी है।

गुरुवार की देर रात जब पीडिता के पेट में दर्द हुआ तो उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए। पीड़िता की बहन का कहना है कि अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि लड़की 6 महीने की प्रेगनेंट है, और भ्रूण मर चुका है। परिजनों ने जब पूछा तो लड़की ने मौलवी मोहम्मद कारी कासिम का नाम लिया। इस मामले में परिजनों ने पुलिस को तो शिकायत दे दी है, लेकिन मामला प्रदेश स्तर के नेता से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

कम भीड़ के कारण नहीं गया ममता की रैली में: अन्ना

कम भीड़ के कारण नहीं गया ममता की रैली में: अन्ना

(मोदस्सिर कादरी)

नई दिल्ली (साई)। समाजसेवी अन्ना हजारे कहना है कि वह दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की रैली में कम भीड़ जुटने के कारण नहीं गए थे।
उन्होंने इसके लिए अपने करीबी और जाने-माने पत्रकार संतोष भारतीय पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि भारतीय ने उन्हें धोखा दिया है। दिल्ली के कंस्टिट्यूशनल क्लब में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि वह ममता बनर्जी का पूरा सम्मान करते हैं। वह सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे बेहतर हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह ममता को सपोर्ट करते हैं, उनकी पार्टी को नहीं।

तृणमूल की रैली में न जाने के सवाल पर अन्ना ने कहा कि उस दिन उनकी रैली पर पूरी नजर थी। उन्होंने दोपहर दो बजे रैली स्थल का नजारा टीवी पर देखा था। रामलीला मैदान में महज चार हजार लोग थे। मेरे साथ धोखाधड़ी की गई थी। उन्होंने इसका ठीकरा अपने करीबी संतोष भारतीय के सिर फोड़ते हुए कहा कि भारतीय ने उन्हें धोखा दिया है। उन्हें रैली के बारे में गलत जानकारी दी गई। अन्ना ने कहा, ‘मुझसे कहा कि ममता की रैली में जाना है और ममता से कहा कि अन्ना की रैली में जाना है।

गुलाम नहीं, एनडीए को समर्थन पर दोबारा विचार: रामदेव

गुलाम नहीं, एनडीए को समर्थन पर दोबारा विचार: रामदेव

(सोनाली खरे)

नई दिल्ली (साई)। अब तक नमो-नमो का राग अलापने वाले योगगुरु स्वामी रामदेव ने लोकसभा चुनाव करीब आने पर यू-टर्न लेते हुए एनडीए और बीजेपी को समर्थन देने के मुद्दे पर फिर से विचार करने की बात कही है।
बाबा रामदेव ने एनडीए में गड़बड़ी की बात करते हुए तल्ख लहजे में कहा कि हम किसी के गुलाम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम किसी के गुलाम नहीं हैं। राजनीति में विकल्पों की कमी नहीं है। हमने हमेशा कहा है कि हमारा समर्थन मुद्दों पर आधारित है। फिलहाल एनडीए में काफी गड़बड़ है।
बाबा रामदेव ने एक योग शिघ्विघ्र में कहा कि वह एनडीए और बीजेपी को समर्थन देने पर दोबारा विचार करेंगे। रामदेव ने कहा कि मुद्दों पर लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वह बीजेपी को सपोर्ट देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मौखिक नहीं, लिखित आश्वासन चाहिए और अगर मुद्दों पर बात नहीं बनी तो हम दूसरा विकल्प ढूंढेंगे।
स्वामी रामदेव कई मौकों पर बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुके हैं। अब तक रामदेव मोदी पर पूरा भरोसा जता रहे थे और उनके लिए वह दिल्ली में वोट मांगते भी नजर आए थे, लेकिन अब अचानक उनके सुर बदल गए हैं। रामदेव ने कहा है कि हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं। बाबा रामदेव ने बीजेपी के समक्ष कई मांगें रखी थीं। इनमें सभी तरह के टैक्स को खत्म कर सिर्फ ट्रांजैक्शन टैक्स लगाने और कालाधन वापस लाने की मांग सबसे अहम है। बीजेपी ने इन मांगों पर विचार करने की बात कही थी।
रामदेव ने कहा, ‘एनडीए को कसम खानी होगी कि वह उनके मुद्दों का समर्थन करेगी। उन्होंने अभी तक मौखिक समर्थन किया है, लेकिन अब उन्हें लिखकर देना होगा कि वे हमारे मुद्दों पर काम करेंगे।उन्होंने कहा कि बीजेपी से इस मसले पर जवाब आने के बाद ही हम आगे बढ़ेंगे।

आमिर ने सादगी से मनाया 49वां जन्मदिन

आमिर ने सादगी से मनाया 49वां जन्मदिन

(निधि गुप्ता)

मुंबई (साई)। मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान शुक्रवार को 49 साल के हो गए। उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ बहुत ही सादगी से मनाया।
आमिर ने कहा, मैं 49 साल का हो गया हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सीखा है। इस दिलचस्प यात्रा के दौरान मुझे जितना भी प्यार मिला, उसके लिए मैं ईश्वर और अपने प्रशंसकों का धन्यवाद अदा करता हूं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उनकी पत्घ्घ्नी किरण राव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अपने घर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अभिनेता ने कहा, मेरे लिए पिछला साल काफी शानदार रहा। फिल्म धूम-3 की सफलता से मैं खुश हूं। इस साल मैंने अपना सारा समय टीवी शो सत्यमेव जयतेको दे दिया है। राजकुमार हीरानी की फिल्म पीकेसाल के अंत में रिलीज होगी।

आमिर आम तौर पर किसी राजनीतिक पार्टी के संबंध में अपने विचार साझा करने से बचते हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, आप एक नई पार्टी है। देखते हैं वे क्या करते हैं। मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी या उसके अभियान का समर्थन नहीं कर रहा हूं। यह लोकतांत्रिक देश है और मेरा मानना है कि सभी लोगों को अपने निर्णय खुद लेने चाहिए। लोगों को घरों से बाहर निकलना चाहिए और समझदारी से वोट डालना चाहिए। थ्री इडियट्सजैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अभिनेता ने युवाओं से समझदारी से वोट देने का आग्रह किया। आमिर ने इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार निरोधी आंदोलन का समर्थन किया था।

शिक्षकों के लिए चलेगी टीचर्स स्पेशल ट्रेन

शिक्षकों के लिए चलेगी टीचर्स स्पेशल ट्रेन

(संतोष पारदसानी)

भोपाल (साई)। रेलवे ने अतिरिक्त ट्रैफिक को देखते हुए टीचर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। 01075/01076 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई-वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई के बीच यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि रेल बजट में शिक्षकों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में यह गाडिय़ां चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन नंबर 01075 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई से वाराणसी के बी 7 मई को चलाई जाएगी। इसी तरह 01076 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई के बीच 5 जून को चलेगी। इन स्पेशल गाडिय़ों का भोपाल का टाइम-टेबल व रिजर्वेशन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

सिलेंडर चाहिए? मोबाइल से बुकिंग कराने पर देना पड़ेगा आधार नंबर!

सिलेंडर चाहिए? मोबाइल से बुकिंग कराने पर देना पड़ेगा आधार नंबर!

(सुरेंद्र जायस्वाल)

जबलपुर (साई)। तेल कंपनियों द्वारा सीडिंग समाप्त किए जाने की बात कही जाने के बाद गैस उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली थी, लेकिन मोबाइल से गैस की बुकिंग कराने पर उपभोक्ता उस वक्त पशोपेश में आ जाते हैं जब उन्हें बुकिंग की जानकारी के साथ यह मैसेज आता है कि अपने हॉकर को आधार नंबर देकर बैंक से सब्सिडी पाएं।
अब गैस उपभोक्ताओं को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह किसकी बात मानें तेल कंपनियों की या फिर उन एजेंसियों की, जो इस तरह के मैसेज देकर अभी भी परेशान करने से बाज नहीं आ रही हैं। गौरतलब है कि पेट्रोलियम मंत्रालय के आदेश के पर अमल करते हुए तेल कंपनियों ने 10 अप्रैल से सब्सिडी पाने आधार कार्ड को बैंक से लिंक कराने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है। जिसके लिए बाकायदा दो दिन का समय लेकर नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया और पूर्व में जितने उपभोक्ताओं ने सीडिंग कराई थी, उन्हें भी डी लिंक कर दिया गया है।

परेशानियों को देखते हुए लिया था निर्णय

गौरतलब है कि आधार लिंक के माध्यम से गैस सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर किए जाने की योजना प्रारंभ की गई थी, लेकिन इस योजना से उपभोक्ताओं की परेशानियां ज्यादा बढ़ गई थीं। उन्हें समय पर सिलेण्डर नही मिल रहे थे और अनेक उपभोक्ताओं की सब्सिडी की राशि खाते में नहीं पहुंच रही थी। इन सब शिकायतों को देखते हुए ही आधार नंबरों को डी लिंक किए जाने का फैसला लिया गया था। तेल कंपनियों का दावा है कि अब सब्सिडी पाने आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता अब भी परेशानी की स्थिति में है। 

मकान मालिक की अनुमति से ही झंडे-बेनर लगाये जा सकेंगे

मकान मालिक की अनुमति से ही झंडे-बेनर लगाये जा सकेंगे

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के संबंध में दिये गये निर्देशों को स्पष्ट किया है।

आयोग ने कहा है कि जिन राज्यों में संपत्ति विरूपण निवारण के संबंध में कानून मौजूद है, वहाँ उसका कड़ाई से पालन किया जाए। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन राज्यों एवं स्थानों में संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम नहीं है वहाँ प्रचार सामग्री जैसे झंडे, बेनर, होर्डिंग आदि निजी मकान या संपत्ति के मालिक की अनुमति से प्रदर्शित किये जायेंगे।