गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

12-12-12 के संयोग पर किलकारी की गूंज भी सुनी लोगों ने


12-12-12 के संयोग पर किलकारी की गूंज भी सुनी लोगों ने

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर। (साई)। बुधवार को 12 का त्रिपदीय संयोग (12.12.12) कई अर्थों में शताब्दी का सबसे अनोखा समय बनकर आया जब इस दिन 12 बजकर 12 मिनट और 12 सेकेंड पर ऐसी आवृति बनी और इस अवसर पर साल, महीना, तारीख, घंटा और मिनट एक ही जगह पर आ टिकेंगे। इसलिए यात्रा से लाभ और किसी बनायी गई योजना और काम में हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त हुई। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरो मंे नन्हें मेहमान की किलकारी भी सुनी। विलक्षण तिथि 12.12.2012 पर ठीक दोपहर 12 बजे नगर में कई नवजातों की किलकारियां गूंजी। नई मंडी स्थित ग्रेन चैम्बर अस्पताल में आज दोपहर ठीक 12 बजे एक बच्चे के जन्म को लेकर खुशियां दौड़ पड़ी। इसके अलावा जिला महिला चिकित्सालय तथा कई अन्य अस्पतालों में आज जन्म लेकर बच्चों ने आज की विलक्षण तिथि को अपने जन्म के साथ जोड़ लिया। जिला महिला चिकित्सालय में आज दोपहर दो बजे तक नौ बच्चों ने जन्म लिया।
12.12.12 यानी 12 तारीख, 12वां महीना और 12वां साल। कहने को तारीख। लेकिन मानने वालों के लिए आज का ये 12 का त्रिपदीय संयोग एक शुभ एवं दुर्लभ पल भी है। इस 12 के त्रिपदीय संयोग को शुभअवसर मानते हुए जहां देश के अंदर किसी ने इस पल में शादी करने के लिए बरसों इंतजार किया तो वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित जनपद में भी कुछ ऐसे लोग देखने को मिले जिन्होंने इस खास मौके पर किलकारी सुनने के लिए सीजेरियन डिलीवरी करायी हैं। कई दिनों पहले से ही अस्पताल एडमिट हो चुके ऐसे व्यक्तियों द्वारा इस संयोग के शुभ अवसर पर ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी करायी गयी। इस मौके पर डाक्टरों ने भी जमकर चांदी काटी। ऐसा हो भी क्यों न। ऐसा मौका अब 89 साल बाद आएगा। 01.01. 2101 के रूप में। आज का ऐतिहासिक दिन कई नन्हे मुन्नों व उनके माता-पिता के लिए यादगार बन गया। जिले भर में अनेक स्थानों पर आज दर्जनों बच्चों ने जन्म लिया लेकिन ग्रेन चैम्बर अस्पताल में उस समय खुषी की लहर दौड गई जब ठीक दोपहर बारह बजे अस्पताल के लेबर रूम में एक बच्चे की किलकारियां गूंज उठी। यहां गांधी कालोनी निवासी सोनू भाटिया की पत्नी काजल भाटिया ने दोपहर बारह बजे एक सुंदर षिषु को जन्म दिया। वर्मा पार्क गली नंबर 13 के निवासी सोनू भाटिया कपड़े के व्यापारी हैं और उनकी पत्नी स्कूल में शिक्षिका है। सोनू भाटिया ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो को बताया कि उन्हें इस बात की खशी है कि इन अनूठी तारीख पर उनके घर में दो बेटियों के बाद बेटे ने जन्म लिया है।
जिला महिला चिकित्सालय में प्रातःकाल से दोपहर तक नौ नवजातों ने जन्म लिया। महिला अस्पताल की सीएमएस डा. रंजना चौधरी ने बताया कि सभी बच्चे पूर्णरूप से स्वस्थ हैं। जिला महिला अस्पताल में सुबह छह बजे ग्राम कयामपुर निवासी शबीला पत्नी गुलजार ने एक बच्चे का जन्म दिया। इसके पन्द्रह मिनट बाद ग्राम रई निवासी अनीता पत्नी अमित ने पुत्री को जन्म दिया। ग्राम दधेड़ू निवासी बालेश पत्नी जितेन्द्र ने सुबह पौने सात बजे बच्ची को जन्म दिया। सात बजकर चालीस मिनट पर ग्राम सरवट निवासी अंजुम पत्नी साजिद ने पुत्री वहीं उसके पांच मिनट बाद रामपुरी निवासी दीपा पत्नी अशोक ने पुत्र को जन्म दिया। प्रातः दस बजकर पच्चीस मिनट पर गढ़ी निवासी महक पत्नी विक्की ने पुत्री व दोपहर 12.20 पर अम्बेहटा निवासी वसीमा पत्नी दानिश ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। दोपहर 12.22 पर थानाभवन निवासी राजकुमार पत्नी अमित ने बच्ची को  जन्म दिया। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे सिखेड़ा निवासी शशि ने सुंदर स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
आज के बाद 12-12-12 का त्रिपदीय संयोग भविष्य में कभी भी नहीं आयेगा और न ही यह दिनांक 12-12-12 इस वर्ष के बाद अब कभी नहीं आएगी। इस अवसर पर व्यापारियों ने भी अपने व्यापार को बढाने के लिए कई अहम कार्यों का उद्घाटन किया तो लोगों ने जमकर सामान की खरीदारी तो वहीं वाहनों की भी खूब खरीदारी की गयी।
इतना ही नहीं एआरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में भी वाहनों के रजिस्टेªशन कराने वाले लोगों की भीड उमडी दिखाई दी तो वहीं कुछ लोगों को 12-12 के संयोग का वाहन नम्बर पानी के होड में भी देखा गया।
ज्योतिष की माने तो आज का दिन अनुराधा नक्षत्र का है जिसके स्वामी शनि है तथा चदंमा वृश्चिक राशि में है जिसमें अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
पंडितों का यह भी कहना है कि 12-12-12 को पांच ग्रह सूर्य, बुध, शुक्र, चंद्र एवं राहु वृश्चिक राशि में गोचर होंगे। आज के दिन जन्म लेने वाले जातक की राशि मे जीवन भर बने रहेंगे। चंद्रमा नीच का एवं राहु शत्रु राशि में रहेगा। पांच ग्रहों का योग एक साथ एक राशि में शुभ नहीं है। हालांकि इस पर गुरु की दृष्टि बनी रहेगी जिससे कोई बड़ी हानि होने की संभावनाएं नहीं है।
पंडितों का तो यह भी मानना है कि 12 दिसंबर की रात 8 बजकर 21 मिनट से ज्येष्ठा नक्षत्र शुरू हो जाएगा और जो शिशु इस नक्षत्र में जन्म लेगा वह मूल में जन्मा माना जाएगा। मूल नक्षत्र में जन्म लेने वाले शिशु को पिता 28 दिनों तक नहीं देख सकता है, यह शास्त्रों के अनुसार वर्जित किया जाएगा। इसके साथ ही शिशु के लिए मूल शांति भी करानी होगी।
इस दिन शनि उच्च का रहेगा एवं उसकी तीसरी पूर्ण दृष्टि धनु राशि पर होगी जिसमें वर्तमान में मंगल का गोचर है। शनि-मंगल की शत्रुता भी जातक के जन्म से ही कुंडली में विद्यमान हो जाएगी।
वहीं अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल द्वारा 12.12.2012 के अवसर पर 12 बजकर 12 मिनट और 12 सैंकेड पर तुलसी पार्क में हवन किया गया। हिंदू शक्ति दल के सभी कार्यकर्ता शिवचौक के निकट स्थित तुलसी पार्क पर इकट्ठा हुए। राश्ट्रीय महासचिव संजय अरोरा ने कहा कि यह अजब संयोग सौ वर्षो में एक बार ही आता है। यह हमारे लिए बडे़ ही सौभाग्य की बात है। इसको हमें पूर्ण रूप से त्यौहारों के प्रकार से मनाना चाहिए। प्रदेष अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में हिंदू शक्ति दल सदैव ही अग्रणीय भूमिका निभाता रहता है तथा भविष्य में भी निभाता रहेगा। यह वास्तव में गर्व करने योग्य बात है। इस शुभ अवसर को मनाने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। जिलाध्यक्ष विषाल वर्मा व नगर अध्यक्ष सोनू माहेष्वरी ने कहा कि हिंदू शक्ति दल का प्रत्येक हिंदू वीर इस प्रकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता तथा अपनी भूमिका का निर्वाह पूर्ण जिम्मेदारी से करता है। उन्होंने जनपद के लोगों से आह्वान किया कि वह शीघ्र ही हिंदू षक्ति दल के हिंदू वीर बने। इस कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अमित हिंदू, आदेश त्यागी, शोभित जैन, सुरेंद्र अनेजा, श्रवण मोघा, राजकुमार संगम, सरदार जागन सिंह, संदीप कौशिक, संदीप चौहान, मनोज ठाकुर, प्रमोद अग्रवाल, विपिन सिरोही, रोहिणी, सोनिया धीमान, निशा वर्मा, अनुराधा त्यागी, हरीश पाल, संजीव शर्मा, अमरीश शर्मा, सचिन कुमार, मनोज शर्मा, राजेष शर्मा, मदन पाल, अरविंद सैनी, मोहित संगल, रोहित रूहेला, रविंद्र सिंघल, आशीष वर्मा, आशुतोष खन्ना, संदीप वर्मा, पंडित मिथलेश शर्मा, पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।

12-12-12 के संयोग पर किलकारी की गूंज भी सुनी लोगों ने


12-12-12 के संयोग पर किलकारी की गूंज भी सुनी लोगों ने

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर। (साई)। बुधवार को 12 का त्रिपदीय संयोग (12.12.12) कई अर्थों में शताब्दी का सबसे अनोखा समय बनकर आया जब इस दिन 12 बजकर 12 मिनट और 12 सेकेंड पर ऐसी आवृति बनी और इस अवसर पर साल, महीना, तारीख, घंटा और मिनट एक ही जगह पर आ टिकेंगे। इसलिए यात्रा से लाभ और किसी बनायी गई योजना और काम में हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त हुई। इस अवसर पर लोगों ने अपने घरो मंे नन्हें मेहमान की किलकारी भी सुनी। विलक्षण तिथि 12.12.2012 पर ठीक दोपहर 12 बजे नगर में कई नवजातों की किलकारियां गूंजी। नई मंडी स्थित ग्रेन चैम्बर अस्पताल में आज दोपहर ठीक 12 बजे एक बच्चे के जन्म को लेकर खुशियां दौड़ पड़ी। इसके अलावा जिला महिला चिकित्सालय तथा कई अन्य अस्पतालों में आज जन्म लेकर बच्चों ने आज की विलक्षण तिथि को अपने जन्म के साथ जोड़ लिया। जिला महिला चिकित्सालय में आज दोपहर दो बजे तक नौ बच्चों ने जन्म लिया।
12.12.12 यानी 12 तारीख, 12वां महीना और 12वां साल। कहने को तारीख। लेकिन मानने वालों के लिए आज का ये 12 का त्रिपदीय संयोग एक शुभ एवं दुर्लभ पल भी है। इस 12 के त्रिपदीय संयोग को शुभअवसर मानते हुए जहां देश के अंदर किसी ने इस पल में शादी करने के लिए बरसों इंतजार किया तो वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित जनपद में भी कुछ ऐसे लोग देखने को मिले जिन्होंने इस खास मौके पर किलकारी सुनने के लिए सीजेरियन डिलीवरी करायी हैं। कई दिनों पहले से ही अस्पताल एडमिट हो चुके ऐसे व्यक्तियों द्वारा इस संयोग के शुभ अवसर पर ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी करायी गयी। इस मौके पर डाक्टरों ने भी जमकर चांदी काटी। ऐसा हो भी क्यों न। ऐसा मौका अब 89 साल बाद आएगा। 01.01. 2101 के रूप में। आज का ऐतिहासिक दिन कई नन्हे मुन्नों व उनके माता-पिता के लिए यादगार बन गया। जिले भर में अनेक स्थानों पर आज दर्जनों बच्चों ने जन्म लिया लेकिन ग्रेन चैम्बर अस्पताल में उस समय खुषी की लहर दौड गई जब ठीक दोपहर बारह बजे अस्पताल के लेबर रूम में एक बच्चे की किलकारियां गूंज उठी। यहां गांधी कालोनी निवासी सोनू भाटिया की पत्नी काजल भाटिया ने दोपहर बारह बजे एक सुंदर षिषु को जन्म दिया। वर्मा पार्क गली नंबर 13 के निवासी सोनू भाटिया कपड़े के व्यापारी हैं और उनकी पत्नी स्कूल में शिक्षिका है। सोनू भाटिया ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो को बताया कि उन्हें इस बात की खशी है कि इन अनूठी तारीख पर उनके घर में दो बेटियों के बाद बेटे ने जन्म लिया है।
जिला महिला चिकित्सालय में प्रातःकाल से दोपहर तक नौ नवजातों ने जन्म लिया। महिला अस्पताल की सीएमएस डा. रंजना चौधरी ने बताया कि सभी बच्चे पूर्णरूप से स्वस्थ हैं। जिला महिला अस्पताल में सुबह छह बजे ग्राम कयामपुर निवासी शबीला पत्नी गुलजार ने एक बच्चे का जन्म दिया। इसके पन्द्रह मिनट बाद ग्राम रई निवासी अनीता पत्नी अमित ने पुत्री को जन्म दिया। ग्राम दधेड़ू निवासी बालेश पत्नी जितेन्द्र ने सुबह पौने सात बजे बच्ची को जन्म दिया। सात बजकर चालीस मिनट पर ग्राम सरवट निवासी अंजुम पत्नी साजिद ने पुत्री वहीं उसके पांच मिनट बाद रामपुरी निवासी दीपा पत्नी अशोक ने पुत्र को जन्म दिया। प्रातः दस बजकर पच्चीस मिनट पर गढ़ी निवासी महक पत्नी विक्की ने पुत्री व दोपहर 12.20 पर अम्बेहटा निवासी वसीमा पत्नी दानिश ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। दोपहर 12.22 पर थानाभवन निवासी राजकुमार पत्नी अमित ने बच्ची को  जन्म दिया। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे सिखेड़ा निवासी शशि ने सुंदर स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
आज के बाद 12-12-12 का त्रिपदीय संयोग भविष्य में कभी भी नहीं आयेगा और न ही यह दिनांक 12-12-12 इस वर्ष के बाद अब कभी नहीं आएगी। इस अवसर पर व्यापारियों ने भी अपने व्यापार को बढाने के लिए कई अहम कार्यों का उद्घाटन किया तो लोगों ने जमकर सामान की खरीदारी तो वहीं वाहनों की भी खूब खरीदारी की गयी।
इतना ही नहीं एआरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में भी वाहनों के रजिस्टेªशन कराने वाले लोगों की भीड उमडी दिखाई दी तो वहीं कुछ लोगों को 12-12 के संयोग का वाहन नम्बर पानी के होड में भी देखा गया।
ज्योतिष की माने तो आज का दिन अनुराधा नक्षत्र का है जिसके स्वामी शनि है तथा चदंमा वृश्चिक राशि में है जिसमें अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
पंडितों का यह भी कहना है कि 12-12-12 को पांच ग्रह सूर्य, बुध, शुक्र, चंद्र एवं राहु वृश्चिक राशि में गोचर होंगे। आज के दिन जन्म लेने वाले जातक की राशि मे जीवन भर बने रहेंगे। चंद्रमा नीच का एवं राहु शत्रु राशि में रहेगा। पांच ग्रहों का योग एक साथ एक राशि में शुभ नहीं है। हालांकि इस पर गुरु की दृष्टि बनी रहेगी जिससे कोई बड़ी हानि होने की संभावनाएं नहीं है।
पंडितों का तो यह भी मानना है कि 12 दिसंबर की रात 8 बजकर 21 मिनट से ज्येष्ठा नक्षत्र शुरू हो जाएगा और जो शिशु इस नक्षत्र में जन्म लेगा वह मूल में जन्मा माना जाएगा। मूल नक्षत्र में जन्म लेने वाले शिशु को पिता 28 दिनों तक नहीं देख सकता है, यह शास्त्रों के अनुसार वर्जित किया जाएगा। इसके साथ ही शिशु के लिए मूल शांति भी करानी होगी।
इस दिन शनि उच्च का रहेगा एवं उसकी तीसरी पूर्ण दृष्टि धनु राशि पर होगी जिसमें वर्तमान में मंगल का गोचर है। शनि-मंगल की शत्रुता भी जातक के जन्म से ही कुंडली में विद्यमान हो जाएगी।
वहीं अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल द्वारा 12.12.2012 के अवसर पर 12 बजकर 12 मिनट और 12 सैंकेड पर तुलसी पार्क में हवन किया गया। हिंदू शक्ति दल के सभी कार्यकर्ता शिवचौक के निकट स्थित तुलसी पार्क पर इकट्ठा हुए। राश्ट्रीय महासचिव संजय अरोरा ने कहा कि यह अजब संयोग सौ वर्षो में एक बार ही आता है। यह हमारे लिए बडे़ ही सौभाग्य की बात है। इसको हमें पूर्ण रूप से त्यौहारों के प्रकार से मनाना चाहिए। प्रदेष अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में हिंदू शक्ति दल सदैव ही अग्रणीय भूमिका निभाता रहता है तथा भविष्य में भी निभाता रहेगा। यह वास्तव में गर्व करने योग्य बात है। इस शुभ अवसर को मनाने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। जिलाध्यक्ष विषाल वर्मा व नगर अध्यक्ष सोनू माहेष्वरी ने कहा कि हिंदू शक्ति दल का प्रत्येक हिंदू वीर इस प्रकार के कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता तथा अपनी भूमिका का निर्वाह पूर्ण जिम्मेदारी से करता है। उन्होंने जनपद के लोगों से आह्वान किया कि वह शीघ्र ही हिंदू षक्ति दल के हिंदू वीर बने। इस कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अमित हिंदू, आदेश त्यागी, शोभित जैन, सुरेंद्र अनेजा, श्रवण मोघा, राजकुमार संगम, सरदार जागन सिंह, संदीप कौशिक, संदीप चौहान, मनोज ठाकुर, प्रमोद अग्रवाल, विपिन सिरोही, रोहिणी, सोनिया धीमान, निशा वर्मा, अनुराधा त्यागी, हरीश पाल, संजीव शर्मा, अमरीश शर्मा, सचिन कुमार, मनोज शर्मा, राजेष शर्मा, मदन पाल, अरविंद सैनी, मोहित संगल, रोहित रूहेला, रविंद्र सिंघल, आशीष वर्मा, आशुतोष खन्ना, संदीप वर्मा, पंडित मिथलेश शर्मा, पवन वर्मा आदि मौजूद रहे।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने


बच्चा जेल का निरीक्षण किया सिटी मजिस्ट्रेट ने

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आर्यपुरी स्थित बच्चा जेल का निरीक्षण किया। यहां किशोर न्याय बोर्ड के लिए कार्यालय स्थापित कराने के लिए भूमि की तलाश की गई। इसके साथ ही बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया गया।
आर्यपुरी स्थित राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह का दायरा बढ़ाने के लिए प्रोबेशन विभाग ने जेल के बराबर में ही पड़ी नगरपालिका की भूमि लेने के लिए कार्यवाही शुरू की थी। इसके लिए जिला प्रशासन के पास भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसी सम्बन्ध में आज सिटी मजिस्ट्रेट ने आज निरीक्षण किया तथा कहा कि बच्चा जेल के लिए कार्यालय का निर्माण होना है इसके लिए निरीक्षण कर भूिम में सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बाद में सीएम ने बच्चा जेल के आसपास दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को भी हटवाया।

तालाबों, कब्रिस्तानों से हटे तत्काल अवैध कब्जा: डीएम


तालाबों, कब्रिस्तानों से हटे तत्काल अवैध कब्जा: डीएम

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने एसडीएम व तहसीलदारों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि ग्राम सभाओं की भूमि पर तालाब, पोखर, चारागाह एवं कब्रिस्तानों पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम तेज करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्राम सभा की भूमि पर बार बार अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर दर्ज करायें। डीएम ने सभी एडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने स्तर से हर रोज अवैध कब्जों तथा अतिक्रमण हटाने वाले अभियान की समीक्षा करें तथा प्रत्येक सप्ताह अपनी रिपोर्ट भेजें। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर अभियान में शिथिलता या लापरवाही की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
डीएम ने कहा कि नवम्बर में जिले की सभी तहसीलों में तीस शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से बाइस का निस्तारण किया जा चुका है। नवम्बर के अंत में केवल छह शिकायतें निस्तारित नहीं हुई थी। डीएम ने निर्देश दिये कि शीघ्र इन शिकायतों का भी निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट भेजें। डीएम ने निर्देश दिये कि अवैध कब्जों व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की फोटाग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायें तथा भौतिक सत्यापन निस्तारण की रिपोर्ट भेजी जाये।

सबसे कम दरों पर लें 4जी का मजा


सबसे कम दरों पर लें 4जी का मजा

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली। (साई)। 4जी सेवा के लिए प्रति मेगाबाइट (एमबी) की दर से ऑफर करने की तैयारी चल रही है। कंपनी अपनी 4जी सर्विस को 2 पैसे प्रति एमबी की दर लागू करेगी।
मुंबई की तिकोना डिजिटल ने इसका ऐलान कर दिया है है। तिकोना के सीईओ राकेश वाजपेई ने बताया कि कंपनी 2013 की दूसरी छमाही में 2 से 5 पैसे प्रति एमबी की रेंज में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 4जी सर्विस लॉन्च करेगी। इन इलाकों में कंपनी ने 2010 में 1058 करोड़ रुपए में मोबाइल ब्रॉडबैंड एयरवेव्स के राइट्स हासिल किए थे।
वीडियोकॉन मोबाइल सर्विसेज का कहना है कि कंपनी हाल में हासिल स्पेक्ट्रम के जरिए मौजूदा 2जी टैरिफ से कम रेट पर 4जी सर्विस लॉन्च करेगी। हालिया ऑक्शन में कंपनी को 6 सर्कल्स के लिए स्पेक्ट्रम मिले हैं। इनमें हरियाणा, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, गुजरात, यूपी वेस्ट, बिहार और झारखंड शामिल हैं। तिकोना का प्रस्तावित टैरिफ स्ट्रक्चर मौजूदा सेकंड और थर्ड (2जी और 3जी) के ऑफर से सस्ता होगा।
मिसाल के तौर पर अब तक 4जी सर्विस लॉन्च करने वाली एकमात्र कंपनी एयरटेल इस प्लेटफॉर्म पर हाई स्पीड डाटा 13-15 पैसे जीबी की दर से ऑफर कर रही है। इसमें डोंगल की कीमत शामिल नहीं है, जो 4,999 रुपए में मिलता है। एयरटेल 1जीबी का 2जी डाटा 98 रुपए महीने पर देती है, जो 9-10 पैसे प्रति एमबी बैठता है। इसी तरह, 3जी सर्विस के लिए चार्ज 30-35 पैसे प्रति एमबी है।
पहले से मुश्किलों से फंसी भारतीय मोबाइल कंपनियों के लिए हाई स्पीड वायरलेस डाटा अगली बड़ी चीज मानी जा रही है। कंपनियां का वॉयस रेवेन्यू ठहर गया है, जबकि 3जी नेवटर्क पर रिटर्न काफी कम है।
वाजपेई ने बताया, श्4जी का कॉस्ट स्ट्रक्चर तकरीबन 2-3 पैसे प्रति एमबी तैयार किया जा सकता है। ग्राहकों को 2-5 पैसे प्रति एमबी का रेट ऑफर किया जाएगा। हम ऐसा कर सकते हैं क्योंकि कंपनी पहले ही वाई-फाई ब्रॉड बैंड पर 2-5 पैसे प्रति एमबी का रेट ऑफर कर रही है। इसमें 10 एमबीपीएस की स्पीड होती है। ये टैरिफ माकेर्ट में खलबली मचा देंगे।श्
सस्ती 4जी सर्विस मोबाइल ऑपरेटरों के 3जी सर्विस के बिजनेस को चौपट कर सकती है। 3जी सर्विस के लिए 1जीबी के डाउनलोड की कीमत 250 रुपए है, जो 30 पैसे प्रति एमबी बैठती है। साथ ही, सिस्तेमा श्याम, टाटा टेलिसर्विसेज और रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसे ऑपरेटरों का डाटा बिजनेस भी चौपट हो जाएगा, जो डोंगल और प्लग इन डिवाइस बिजनेस में हैं।
ऐसी डिवाइस से वायरलेस इंटरनेट की सर्विस ऑफर की जाती है। तीन साल तक चले टैरिफ वॉर के बाद पिछले एक साल में मोबाइल कंपनियों ने कॉल रेट्स में बढ़ोतरी शुरू की है। इस वॉर से कंपनियों का मुनाफे पर जबरदस्त मार पड़ी और रेवेन्यू ग्रोथ भी रुक गई थी।