गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी

आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी

(शरद खरे)

भगवान शिव की नगरी मानी जाती है सिवनी। सिवनी शहर में आवारा मवेशी, सुअर और कुत्तों का जमकर बोलबाला है। लगता है मानों इन पर नगर पालिका परिषद का कोई अंकुश नहीं रह गया है। आश्चर्य तो इस बात पर होता है कि नगर पालिका परिषद पर भी जिले के संवेदनशील कलेक्टर भरत यादव के स्पष्ट निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जिला कलेक्टर बार-बार आवारा मवेशियों के संबंध में ‘कड़े और स्पष्ट‘ निर्देश जारी कर चुके हैं। बावजूद इसके शहर में आवारा मवेशी, सुअर और कुत्तों पर कोई अंकुश नहीं लग सका है।
सिवनी शहर में मुख्य बाजार, पॉश इलाके बारापथर सहित कमोबेश हर कॉलोनी में आवारा गाय, बैल, सुअर, कुत्ते, बकरियां आदि गंदगी फैलाते दिख जाते हैं। आलम यह है कि नगर पालिका प्रशासन के कारिंदे भी अनंेकों बार सड़क पर जुगाली करते या आवारा घूमते इन जानवरों के कारण अपने वाहन रोककर, इन्हें रास्ता देते दिख जाते हैं। यातायात पुलिस के लिए निर्धारित स्थानों पर अब यातायात पुलिस के कारिंदे भी वाहनों को नियंत्रित करते नहीं दिखते हैं। इनके स्थान पर आवारा जानवर ही बैठे दिख जाते हैं।
लंबे समय से यातायात पुलिस के कर्मचारी चौक चौराहों पर यातायात को नियंत्रित करते नहीं दिख रहे हैं। लगता है मानो यातायात पुलिस का काम यातायात को नियंत्रित करने के बजाए वाहनों को रोककर उनकी चैकिंग भर का रह गया है। इस चैकिंग में भी अवैध वसूली की शिकायतें आम हो चुकी हैं। याद पड़ता है कभी छिंदवाड़ा चौक, नगर पालिका के सामने, शुक्रवारी बाजार, कचहरी चौक, सर्किट हाउस, बाहुबली चौक आदि पर यातायात पुलिस के सिपाही खड़े होकर हाथ हिलाते यातायात को संचालित करते थे। अब यह सब कुछ इतिहास की बात हो चली है।
सड़कों पर पसरे आवारा पशु लोगों का जीना मुहाल किए हुए हैं। अनेक दुकानदार तो सुबह सवेरे अपने प्रतिष्ठान को खोलकर सबसे पहले इन मवेशियों, कुत्तों और सुअर के मल को ही साफ करते दिख जाते हैं। वे भी इससे आज़िज आ चुके हैं। यह सब कुछ हो रहा है और मोटी चमड़ी वाला नगर पालिका प्रशासन आंख बंद किए सब कुछ देख सुनकर अपनी बैठकें कर निर्माण कार्याें में ही ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहा है।
सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात तो यह है कि जिला कलेक्टर का भी भय नगर पालिका प्रशासन को नहीं बचा है। जिला कलेक्टर द्वारा आवारा मवेशियों के लिए आदेश जारी किया गया था। इसमें चेतावनी भी दी गई थी। पता नहीं नगर पालिका प्रशासन ने जिला कलेक्टर के आदेश को किस रद्दी की टोकरी के हवाले कर दिया है। वरना क्या कारण है कि शहर में आवारा मवेशियों के विरूद्ध अभियान नहीं छेड़ा जा रहा है। संवेदनशील जिला कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक बी.पी.चंद्रवंशी से अपेक्षा ही की जा सकती है कि वे इस दिशा में ‘कड़े निर्देश‘ के बजाए ‘कड़े कदम‘ उठाएं ताकि वह नजीर बने और सिवनी के नागरिक चैन की सांस ले सकें।

सिवनी के विकास को प्राथमिकता दूंगी: हिना

सिवनी के विकास को प्राथमिकता दूंगी: हिना

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है और कांग्रेस की ही सरकार प्रदेश में बनने जा रही है। हम रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करवाने वाले हैं। सिवनी के विकास के लिए हम तत्पर रहेंगे। अनेक ग्रामों में लोग सांसद कौन है यह भी नहीं जान पा रहे हैं, जिससे लगता है कि पूर्ववर्ती सांसदों द्वारा क्षेत्र से अपने आपको दूर ही रखा।
उक्ताशय की बात आज नटराज पैलेस में पत्रकारों से रूबरू बालाघाट संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रत्याशी हिना लिखीराम कांवरे द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि बालाघाट में अनेक प्राकृतिक संपदाएं और ऐसी चीजें हैं जिनका उपयोग दूर दराज ले जाकर किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर वे संसद में पहुंचती हैं तो वे इसके लिए प्रयास करेंगी कि बालाघाट की संपदा की प्रोसेसिंग वहीं स्थानीय स्तर पर की जा सके।
जब उनसे यह पूछा गया कि वे बालाघाट संसदीय क्षेत्र की तो बात कर रही हैं पर सिवनी जिले के बारे में उनकी क्या राय या विचार हैं इस बारे में कुछ भी प्रकाश नहीं डाला गया है। इस पर उन्होंने कहा कि बालाघाट संसदीय क्षेत्र का अंग सिवनी है और सिवनी के लिए भी वे संघर्ष करेंगी। सिवनी के लिए कोई विशेष प्रयास जिसे करने पर उन्हें लोग बरसों बरस याद रखें के जवाब में वे कोई ठोस बात नहीं कह पाईं।
लापता है घोषणा पत्र!
जब उनसे यह पूछा गया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र बालाघाट संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के लिए कितना प्रभावी होगा? इस पर उन्होंने कहा कि घोषणापत्र को अपने संसदीय क्षेत्र में लागू कराना स्थानीय सांसद का काम होता है, इसके लिए वे प्रयास अवश्य ही करेंगी। जब उनसे यह पूछा गया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कार्यकर्ताओं तक कब पहुंचेगा? इसके जवाब में उन्होनंे कहा कि आज संचार क्रांति का युग है इसलिए इंटरनेट के जरिए कार्यकर्ता घोषणा पत्र निकाल रहे हैं। रही बात छपे हुए घोषणा पत्र की तो वह जल्द ही आज जाएगा। जब उनसे यह पूछा गया कि जिन गांव में बिजली ही नहीं है वहां के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को घोषणा पत्र कहां से नसीब होगा? इस पर वे मुस्कुराती रहीं।

झंडा संहिता का उल्लंघन न हो

झंडा संहिता का उल्लंघन न हो

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। लोक सभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों की रैली में राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
निर्देश में कहा गया है कि राजनैतिक दलों द्वारा रैलियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन राजनैतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ किया जाना चाहिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में विशेष ध्यान दिये जाने के लिए कहा गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी से कहा गया है कि वे इस बात का विशेष ख्याल रखें कि झंडा संहिता (फ्लेग कोड) के प्रावधान का उल्लंघन न हो। सीईओ ऑफिस ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश का भी उल्लेख किया है। झंडा संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किये जाने के लिए भी कहा गया है।

अमेठी को लेकर वरुण गांधी के बयान से खुशी: राहुल

अमेठी को लेकर वरुण गांधी के बयान से खुशी: राहुल

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार कहा कि अमेठी में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदमों की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता वरुण गांधी द्वारा तारीफ किए जाने से उन्हें खुशी हुई है।
रायबरेली में नामांकन करने आईं मां सोनिया गांधी के साथ आए राहुल ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि अमेठी में कृषि, शिक्षा और महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर मेरे द्वारा किए गए कामों की वरुण ने तारीफ  की।‘‘ राहुल ने कहा कि, ‘‘हमने अमेठी में एजुकेशन हबबनाया। दूरगामी सोच के साथ हमने वहां किसानों के लिए फूड पार्क बनाया। महिलाओं को शसक्त करने के लिए स्वयं सहायता समूह बनाए।‘‘

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘अमेठी में हम योजनाबद्घ ढंग से दृढ़ता के साथ काम कर रहे हैं। अमेठी को लेकर वरुण जो कह रहे हैं वह सही है।‘‘ इससे पहले अमेठी के पड़ोसी जिले सुल्तानपुर में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राहुल के चचेरे भाई वरुण गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अमेठी में महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों का निर्माण करना राहुल का सराहनीय कदम है।‘‘

मोदी को बेनी ने बताया गुंडा तो आजम ने कहा कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई

मोदी को बेनी ने बताया गुंडा तो आजम ने कहा कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीशदवार नरेंद्र मोदी पर विरोधियों के हमले तेज हो गए हैं. कांग्रेसी नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने जहां मोदी को आरएसएस का गुंडा बताया वहीं सपा नेता आजम खान ने उन्हें कुत्ते  के बच्चे  का बड़ा भाई बताया.
उत्तार प्रदेश के गोंडा में आयोजित एक जनसभा में बेनी प्रसाद वर्मा ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया. बेनी ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्घ्मा गांधी की मौत के लिए आरएसएस और बीजेपी ही जिम्मेोदार है. मोदी पर वार करते हुए बेनी ने कहा कि मोदी जहां आरएसएस का गुंडा हैं वहीं बीजेपी के राष्ट्री य अध्यतक्ष राजनाथ सिंह इसके गुलाम हैं.
इसके पहले बेनी ने कहा था कि मोदी के हाथों आरएसएस और बीजेपी बिक चुके हैं. यहीं नहीं बेनी ने यह भी कहा था कि बीजेपी में वही हो रहा है जो मोदी चाह रहे हैं. यह पार्टी अपने सीनियर नेताओं की भी बेइज्जमती करने पर उतारू हो गई है.

उधर, रामपुर में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान ने भी मोदी पर हल्ला  बोला. उन्हों ने वहां आयोघ्जित एक जनसभा में कहा कि मोदी कुत्तेह के बच्चेआ का बड़ा भाई है. आजम खान ने मोदी को गुजरात दंगों का दोषी बताते हुए कहा कि यदि यह आदमी सत्ताअ में आ गया तो पूरे देश में गुजरात जैसा माहौल बना देगा. बेनी और खान का मोदी पर हमला तब से और तेज हो गया है जब से उन्हेंब पीएम पद का उम्मी दवार घोषित किया गया.

पांच सालों में साढ़े छह गुना से ज्यादा बढ़ी सोनिया की संपत्ति

पांच सालों में साढ़े छह गुना से ज्यादा बढ़ी सोनिया की संपत्ति

(सीमा श्रीवास्तव)

रायबरेली (साई)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से दाखिल अपने नामांकन में अपने पास कुल 9 करोड 28 लाख 95 हजार रुपये की सम्पत्ति घोषित की. यह वर्ष 2009 में ऐलान की गयी सम्पत्ति से साढे छह गुना से ज्यादा है.
अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के समक्ष नामांकन करने पहुंची सोनिया द्वारा दिये गये सम्पत्ति के ब्यौरे के मुताबिक उनके पास कुल 9 करोड 28 लाख 95 हजार 287 रुपये 73 पैसे की सम्पत्ति है. इसमें 2 करोड 81 लाख 50 हजार 387 रुपये 73 पैसे की चल सम्पत्ति और 6 करोड 47 लाख 44 हजार 900 रुपये की अचल सम्पत्ति शामिल है. उनके पास कोई कार नहीं है.हलफनामे के मुताबिक, सोनिया ने अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी को 9 लाख रुपये बतौर कर्ज दिये है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2012-13 में दाखिल आयकर रिटर्न में अपनी कुल आय 14 लाख 21 हजार 740 रुपये बतायी है.
रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में हो रहे चुनाव में सब कुछ बहुत अच्छा होगा. नामाकंन कर वापस आने पर संवावदाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या आपने नामांकन कर दिया और आपको अपने संसदीय क्षेत्र के माहौल से क्या लग रहा है, सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘हां, अपना नामांकन कर दिया है और सब कुछ बहुत अच्छा होगा.‘‘
सोनिया के साथ मौजूद उनके बेटे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जब यह पूछा गया कि आपके चचेरे भाई एवं पडोसी संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर से चुनाव लड रहे भाजपा वरुण गांधी ने आपके प्रयासों से अमेठी संसदीय क्षेत्र में किये गये कार्याे की सराहना की है राहुल ने कहा हमने अमेठी में पूरी रणनीति के तहत काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने अमेठी संसदीय क्षेत्र में किसानों के लिए फूड पार्क के साथ साथ अन्य विकास कार्याे को काफी लम्बी सोच के साथ कार्याे पर काम करने की रणनीति बनायी थी.
राहुल ने कहा,‘‘ वरुण गांधी जो कह रहे हैं वह सही कह रहे हैं. ‘‘ गौरतलब है कि कल सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी एक चुनावी सभा में भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में राहुल गांधी द्वारा किये गये विकास कार्याे की तारीफ की थी.अमेठी संसदीय क्षेत्र से उनके मुकाबले आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास और भाजपा से स्मृति ईरानी के चुनाव मैदान में उतर कर दी जा रही चुनौती कितना असर डालेगी, राहुल ने कहा, ‘‘ अमेठी से मेरा दिल का रिश्ता है यह अमेठी की जनता पर है कि वे कैसा रिसपांडकरती है.‘‘

अपने सांसद पुत्र राहुल गांधी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची सोनिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के सामने पर्चा दाखिल किया. उनके साथ पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा को भी आना था लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सकी.

सोनिया की मुसलमानों से अपील पर चुनाव आयोग ले संज्ञान: भाजपा

सोनिया की मुसलमानों से अपील पर चुनाव आयोग ले संज्ञान: भाजपा

(सोनाली खरे)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस पर राजनीति का सांप्रदायिकरणकरने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से उस खबर पर संज्ञान लेने को कहा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कथित तौर पर मुसलमानों से यह अपील की कि लोकसभा चुनाव में वे बंटें नहीं।
सोनिया गांधी ने मंगलवार को जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल से मुलाकात की थी। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि बुखारी के हवाले से कहा गया है कि सोनिया ने कहा कि मुस्लिम मतों का विभाजन नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, कांग्रेस मुसलमानों से सांप्रदायिक और धार्मिक आधार पर मतदान करने की अपील कर रही है। यह किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है? यह वोट बैंक की राजनीति है। चुनाव आयोग को स्वतरू संज्ञान लेना चाहिए।

जावड़ेकर ने सोनिया पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता स्वतंत्र रूप से अपनी इच्छा से मतदान करते हैं। उन्होंने कहा, आप (सोनिया) सांप्रदायिक राजनीति कर रही है और दूसरों पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगा रही हैं।

वोट डालो, लजीज़ खाने, वॉटर पार्क में छूट पाओ

वोट डालो, लजीज़ खाने, वॉटर पार्क में छूट पाओ

(अनेशा वर्मा)

कुरूक्षेत्र (साई)। हरियाणा में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने में प्रशासन किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने देना चाहता। हर तरह से प्रचार के अलावा कई जगह मतदाताओं को मतदान के प्रति रिझाने के लिए विभिन्न संस्थानों व होटलों द्वारा मतदान करने वालों को तरह तरह की छूट देने की घोषणाएं की जा रही हैं।
जीटी रोड पर मूरथल के ढाबा मालिकों ने घोषणा की है कि जो व्यक्ति उंगली पर मतदान की स्याही दिखाएगा उसे खाने में पंद्रह प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके बाद यमुनानगर के कुछ होटल व ढाबा मालिकों ने भी इस प्रकार छूट देने की घोषणा कर दी। अब करनाल के जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त बलराज सिंह ने मतदाताओं को मतदान के प्रति रिझाने के लिए एक अहम पहल की है।

इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर घरौंडा कस्बे से दिल्ली की ओर स्थित स्प्लैश आईलैंड वॉटर पार्क की तरफ से वोटरों के लिए 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। जो भी मतदाता मत का प्रयोग करके हाथ की उंगली पर स्याही दिखाएगा उसे वॉटर पार्क में यह छूट दी जाएगी। यह छूट 10 व 11 अप्रैल को दो दिनों तक रहेगी। स्प्लैश आईलैंड वाटर पार्क के मैनेजर सुनील देसवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेरणा के अनुरूप 10 अप्रैल को करनाल लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए पार्क प्रबंधन द्वारा चुनाव में अपनी भागीदारी दे चुके व्यक्तियों को दो दिनों तक वॉटर पार्क का प्रयोग करने 50 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

महासमुंद के चुनाव मैदान में 11 चंदू साहू

महासमुंद के चुनाव मैदान में 11 चंदू साहू

भाजपा ने लगाया इसके पीछे जोगी का हाथ होने का आरोप

(आंचल झा)

महासमुंद (साई)। छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने महासमुंद लोकसभा सीट पर 11 चंदू साहू प्रत्याशी होने के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार को अपात्र घोषित करने की मांग की है. महासमुंद लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चंदू लाल साहू और 10 अन्य चंदू साहू निर्दलीय हैं.
भाजपा के महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल चौहान, रूपकुमारी चौधरी, चुन्नी लाल साहू, संतोष उपाध्याय और गोवर्धन सिंह मांझी ने महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी चंदूलाल साहू के हम नाम 10 निर्दलीयों के पीछे कांग्रेस उम्मीदवार अजीत जोगी का हाथ होने का आरोप लगाया है.     
विधायकों ने निर्वाचन आयोग से पूरे मामले की जांच करने और दोषी पाये जाने पर कांग्रेस उम्मीदवार को अपात्र घोषित करने की मांग की है.
भाजपा विधायकों ने कहा है कि जिस क्षेत्र से अजीत जोगी उम्मीदवार हों, वहां भाजपा प्रत्याशी के 10 हमनाम निर्दलीय प्रत्याशियों का एक ही दिन नामांकन दाखिला, एक साथ उनका लापता हो जाना, नाम वापसी की अवधि निकल जाने के बाद उनका लौटकर घर बैठ जाना और यहां तक कि सभी का एक ही श्रृंखला के नोट जमानत राशि के तौर पर जमा कराना यह साबित करता है कि यह लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्त्रिया को प्रभावित करने का षडय़ंत्र है.
विधायकों ने आरोप लगाया है कि जोगी चुनाव में हर तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं. इस मामले से भी जाहिर है कि भाजपा प्रत्याशी चंदूलाल साहू को नुकसान पहुंचाने की गरज से मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए यह सब किया गया है.

भाजपा विधायकों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि महासमुंद में सामने आयी इस राजनीतिक साजिश के प्रत्येक पहलू पर पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कर यह पता लगाया जाए कि इतने सारे चंदुओं को जमानत की राशि किसने, किस मद से उपलब्ध कराई है. इसके पीछे कारण क्या है. यह तथ्य भी सामने आना चाहिए कि दस निर्दलीयों के लिए जमानत राशि का प्रबंध करने वाले का कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशी से क्या प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संबंध है.

पीएमटी फर्जीवाड़े में 6 संदिग्ध हिरासत में

पीएमटी फर्जीवाड़े में 6 संदिग्ध हिरासत में

(विजय सिंह राजपूत)

इंदौर (साई)। मध्य प्रदेश के मेडिकल डिग्री कॉलजों में ऐडमिशन के लिए आयोजित प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) में फर्जीवाड़े में शामिल होने के आरोप में पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 3 विद्यार्थियों और उनके पिताओं को मंगलवार को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमित कनासे और उसके पिता सत्यम कनासे, रवींद्र खर्ते और उसके पिता मदन खर्ते तथा रिंकी जौहरी और उसके पिता रामप्रकाश जौहरी को पीएमटी फर्जीवाड़े के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये सभी संदिग्ध नजदीकी देवास जिले से ताल्लुक रखते हैं।
सूत्रों ने बताया कि अमित और रिंकी इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि रवींद्र भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहा है। एसटीएफ को शक है कि पीएमटी फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले गिरोहों ने इन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में तीनों स्टूडेंट्स के ऐडमिशन कराए थे। इन ऐडमिशन्स के बदले तीनों स्टूडेंट्स के पिताओं से कथित तौर पर मोटी रकम वसूली गई थी।

सूत्रों ने बताया कि पीएमटी फर्जीवाड़े में राज्य के व्यावसायिक परीक्षा मंडल के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी और तीन अन्य अफसरों समेत 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों अफसरों पर पीएमटी में अलग-अलग तरह से फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोहों से सांठ-गांठ का आरोप है। ये गिरोह उन उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिलवाते थे, जो अपने अवैध दाखिले के बदले उन्हें लाखों रुपये चुकाते थे।

. . . तो भाजपा से जुड़ जाएंगे अरविंद

. . . तो भाजपा से जुड़ जाएंगे अरविंद

(मोदस्सिर कादरी)

नई दिल्ली (साई)। अरविंद केजरीवाल ने एक बाद फिर नरेंद्र मोदी पर वार किया है. दिल्ली रोड शो के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी से जुड़ने की बात कह डाली है, लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखी.

दिल्ली में रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर नरेंद्र मोदी वादा करें कि वह गैस के दाम नहीं बढ़ाएंगे, तो मैं भी बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा.ज्ञातव्य है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी को टक्क र देने के लिए वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. आप के स्थानीय नेताओं के मुताबिक, दिल्ली में 10 अप्रैल को चुनाव हो जाने के बाद केजरीवाल के अलावा संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता वाराणसी में डेरा डाल देंगे. वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है.

‘लोग मोदी पर कैसे कर सकते हैं भरोसा‘

लोग मोदी पर कैसे कर सकते हैं भरोसा

(ब्यूरो कार्यालय)

अलीबाग (साई)। राकांपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर तीखा हमले करते हुए यह जानना चाहा कि लोग नरेंद्र मोदी पर भरोसा कैसे कर सकते हैं जो गुजरात की राजधानी के निकट कथित रूप से जलाए गए कांग्रेस के एक सांसद के परिवार से मिलने भी नहीं गए।
पवार ने कहा कि मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान राज्य की राजधानी से 20 किलोमीटर दूर कांग्रेस के एक सांसद को जला दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री ने शोकसंतप्त परिवार से मिलने की भी जहमत नहीं उठाई। ऐसा व्यक्ति देश की भलाई का आश्वासन कैसे दे सकता है? वह रायगढ लोकसभा सीट से खड़े हो रहे राकांपा के मंत्री सुनील तातकारे की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
पवार ने कहा कि हमने कई लोकसभा चुनाव देखे हैं लेकिन हमने नेहरू के दौर से कभी यह नहीं सुना कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की गई हो। उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। यह संविधान के अपमान के समान है।
पवार ने कहा कि मोदी जहां कहीं भी जाते हैं, वह कहते हैं कि वह भारत को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते है। इसी पार्टी ने (कांग्रेस) ब्रिटिश लोगों को बाहर किया और भारत को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि इन (भाजपा) नेताओं ने देश के लिए क्या बलिदान दिया है और पूर्व में जनसंघ में शामिल लोगों ने देश के लिए क्या बलिदान दिया है? हमें इन लोगों को सफल नहीं होने देना चाहिए। पवार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून से महाराष्ट्र में 7.3 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हालांकि सीटों के बंटवारे का तरीके पर पहले ही निर्णय लिया जा चुका है लेकिन कांग्रेस एवं राकांपा ने रायगढ लोकसभा सीट बदलने का फैसला किया है ताकि पहले की तरह शिवसेना के उम्मीदवार को मतों के बंटवारों का लाभ नहीं मिल पाए। उन्होंने भरोसा जताया कि सत्तारूढ गठबंधन राज्य में सभी 48 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। पिछले 10 साल में संप्रग ने देश का जो विकास किया है, वह इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया।

जालंधर के आप उम्मीदवार से छीना टिकिट

जालंधर के आप उम्मीदवार से छीना टिकिट

(विक्की आनंद)

जालंधर (साई)। जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेश पदम का टिकट पार्टी ने छीन लिया है. राजेश पर यह आरोप है कि उन्होंने पार्टी जॉइन करने के बाद भी अब तक कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. राजेश पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं. टिकट वापसी के बाद आम आदमी पार्टी के जालंधर कार्यालय में राजेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.
हालांकि जब राजेश से इस बाबत पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने घरेलू कारणों से अपना नाम वापस लिया है. राजेश का कहना है कि उनका पार्टी से कोई मतभेद नहीं है.
गौरतलब है कि राजेश पदम के नाम की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी की जालंधर इकाई में कई दिनों से रोष चल रहा था. राजेश पर इल्जाम लगा कि 2009 में जब वो कांग्रेस में थे तो उन पर एक थ्प्त् दर्ज की गई थी. तब उनकी उम्मीदवारी खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी आलाकमान पर काफी दबाव बनाया गया था.

जालंधर आम आदमी पार्टी के मीडिया कोऑर्डिनेटर कमलदीप सिंह ने कहा राजेश पदम से टिकट वापस लिए जाने से सभी कार्यकर्ता खुश हैं. हम सब लोग केजरीवाल की सोच से जुड़े हैं और हमारा विश्वास स्क्रीनिंग कमिटी पर है. जिस भी दोष रहित उम्मीदवार को टिकट देंगे हम उसका पूरा साथ देंगे.

आईएम आतंकियों पर एनआईए-दिल्ली पुलिस में खींचतान

आईएम आतंकियों पर एनआईए-दिल्ली पुलिस में खींचतान

(एडविन अमान)

नई दिल्ली (साई)। दिल्ली की एक अदालत में इंडियन मुजाहिद्दीन के शीर्ष आतंकवादियों तहसीन अखतर और जिया उर रहमान उर्फ वकास की हिरासत को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में खींचतान देखी गयी।
विशेष शाखा ने हथियार बनाने के गैर कानूनी कारखाने के मामले में अख्तर उर्फ मोनू, वकास एवं आईएम के अन्य तीन संदिग्ध आतंकवादियों को 15 दिन की पुलिस हिरासत में देने का अनुरोध किया। लेकिन एनआईए ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्हें अख्तर और वकास की हिरासत 2013 के हैदराबाद के दिलसुखनगर विस्फोट मामले में चाहिए।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश के समक्ष जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई एनआईए ने अदालत से कहा कि एक संघीय केन्द्रीय एजेंसी होने के नाते उन्हें यह अधिकार है कि वह विस्फोट मामले में वांछित दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करे। बहरहाल विशेष शाखा ने एनआईए के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा कि जांच एजेंसी किसी मामले की जांच करने के स्थानीय पुलिस के अधिकार को कम नहीं कर सकती।
विशेष शाखा के वकील राजीव मोहन ने कहा कि आप एनआईए कानून के नाम पर स्थानीय पुलिस के अधिकार कम नहीं कर सकत़े, एनआईए केवल अपने मामले की गंभीरता देख रही है लेकिन वे हमारे मामले की गंभीरता को नहीं देख रहे। बहरहाल, एनआईए के वकील अहमद खान ने कहा कि एनआईए कानून जरूरत पड़ने पर किसी अन्य कानून के स्थान पर लागू हो सकता है और यह एक विशेष कानून है। उन्होंने कहा कि विशेष शाखा का यह दायित्व है कि वह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एनआई को सूचित करे।

अख्तर एवं वकास की ओर से पेश हुए वकील एम एस खान ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल पिछले दस दिनों से विशेष शाखा की हिरासत में है लेकिन पुलिस यह नहीं बता रही है कि इस दौरान क्या किया गया। 

तेजपाल की मां बीमार, मिली मुलाकात की अनुमति

तेजपाल की मां बीमार, मिली मुलाकात की अनुमति

(सुनील सोनी)

पणजिम (साई)। एक स्थानीय अदालत ने आज तहलका के संस्थापक संपादक और अपनी महिला सहयोगी के बलात्कार के आरोपी तरुण तेजपाल को कल उनकी बीमार मां से मिलने की अनुमति दे दी. फास्ट ट्रैक अदालत ने तेजपाल के प्रार्थना पत्र को अनुमति देते हुए कई शर्तें लगाईं.
तेजपाल को उत्तरी गोवा में मोरिया गांव स्थित अपने निवास पर अपनी मां से मिलते समय इन शर्तों का पालन करना होगा. इससे पहले अदालत ने तेजपाल को 13 मार्च को उनकी मां से मिलने की इजाजत दी थी. तेजपाल ने दावा किया है कि उनकी मां ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और अपने जीवन के अंतिम चरण में हैं. इसी आधार पर उन्होंने अपनी मां से मिलने की अनुमति मांगी थी.
अदालत ने तेजपाल को कल एक घंटे तक मुलाकात की इजाजत देते हुए कहा कि यदि उन्हें फिर से मिलना होगा तो उन्हें इसके लिए नये सिरे से प्रार्थना पत्र देना होगा, जिस पर गुण दोष के आधार पर विचार किया जाएगा. अदालत ने तेजपाल को कल के लिए अनुमति देते हुए कहा कि मुलाकात के समय और स्थल पर जांच अधिकारी का प्रतिनिधि या स्वयं आईओ उपस्थित रहेगा.
आदेश में कहा गया कि उनके साथ जाने वाली सुरक्षा पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि बीमार मां से मिलने की आड़ में मित्रों या रिश्तेदारों के साथ मुलाकात कर इस अवसर की गरिमा को बिगड़ने नहीं दिया जाए. अदालत ने कहा कि आरोपी को निर्देश दिया जाता है कि वह समुचित मर्यादा और अनुशासन बरकरार रखें ताकि सुरक्षा पार्टी को असुविधा न हो.

साथ ही उसने कहा कि आरोपी को अपनी तरफ से मीडिया या किसी को भी संबोधित करने की अनुमति नहीं होगी. तेजपाल को गोवा में एक कार्यक्रम में अपनी एक कनिष्ठ महिला के साथ कथित बलात्कार के आरोप में पिछले साल 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से वह पणजी से करीब 40 किमी दूर वास्को कस्बे के सदा उपकारागार में बंद हैं.