बुधवार, 22 अप्रैल 2009

२२ अप्रैल हिन्दी

लोकसभा में परफार्मेंस नहीं दिखा सके फग्गन

सांसद निधी खर्च करने में बरती कंजूसी
पांच सालों में कुल पांच प्रश्न ही पूछे
संसद में उपस्थिति महज 42 फीसदी!

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। महाकौशल के आदिवासी अंचल मण्डला के कद्दावर नेता फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम यूं तो काफी दिग्गज नेताओं की फेहरिस्त मेंं शुमार है, किन्तु जहां तक इस बार के संसदीय कार्यकाल का सवाल है तो उनका परफारमेंस काफी हद तक निराशाजनक ही माना जा सकता है।18 मई 59 को जन्में कुलस्ते ने एम ए के साथ विधि विषय से स्नातक की उपाधि भी ग्रहण की है। भाजपा लहर के चलते वे 1990 में पहली मर्तबा विधानसभा की दहलीज पर पहुचे थे। चार बार लोकसभा चुनाव जीतने के साथ ही वे राजग सरकार में बतौर राज्यमंत्री कार्य कर चुके हैं।विवाद और कुलस्ते का चोली दामन का साथ रहा है। सांसदों के लिए एक निजी चेनल द्वारा कराए गए आपरेशन चक्रव्यूह में सांसद निधि में कमीशन लेने के आरोप से वे बच नहीं सके। इसके अलावा डॉ।एम।एम।सिंह की सरकार को बचाने विश्वास मत में जिन सांसदों को रिश्वत की पेशकश की गई थी उसमें भी फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम का शुमार था।अपने इन पांच सालों के कार्यकाल में फग्गन सिंह कुलस्ते ने सामाजिक कल्याण और वित्त पर दो, इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक इस तरह कुल पांच प्रश्न पूछकर ही संसदीय क्षेत्र मण्डला के मतदाताओं से मिले जनादेश का सम्मान किया है। इनमें से एक तारांकित और चार अतारांकित प्रश्न हैं। सदन चलने के कुल 66 दिनों में से भी वे सदन में कुल 28 दिन ही उपस्थित रह सके थे।इसके अलावा वर्ष 2004 से 2008 तक के बीच उन्होंने सांसद निधि में से कुल 190 लाख पचास हजार रूपए ही खर्च किए हैं, जबकि सांसदों को हर साल दो करोड़ रूपए की सांसद निधि मुहैया करवाई जाती है।आदिवासी बाहुल्य मण्डला और सिवनी जिले के घंसौर क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस आलोच्य अवधि में सड़क नाली और फुटपाथ के लिए 87 लाख 90 हजार, नाली के लिए 33 लाख 90 हजार, बिजली के लिए 3 लाख 70 हजार, रंग मंच निर्माण के लिए 4 लाख 70 हजार रूपए सांसद निधि से दिए हैं।क्षेत्र के विकास के लिए फग्गन कितने संजीदा हैं, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने पानी के लिए तरसते मण्डला और सिवनी जिले में पेयजल के लिए चार सालों में कुल 2 लाख 70 हजार रूपए की राशि मुहैया करवाई है। सामुदायिक केंद्र के लिए 20 लाख 30 हजार, स्कूल के लिए 10 लाख 80 हजार, के अलावा सीवर लाईन को छोड़कर अन्य कामों के लिए 23 लाख 10 हजार रूपए की राशि मुहैया करवाई है।मण्डला और सिवनी जिले का चार बार से प्रतिनिधित्व करने वाले फग्गन सिंह कुलस्ते ने चार सालों में सांसद निधि के रूप में मिलने वाली आठ करोड़ रूपए की राशि में से महज एक करोड़ 90 लाख का उपयोग किया जाना दर्शाता है कि मण्डला और सिवनी जिले को मिलाकर बनी मण्डला संसदीय सीट के लिए वे कितने संजीदा हैं एवं इन दोनों ही जिलों के विकास का क्या सपना उन्होंने देख रखा है।


कोई टिप्पणी नहीं: