बुधवार, 16 दिसंबर 2009


और भी हैं बदनाम खि‍लाड़ी

एडविन
महज़ 21 साल की उम्र में ही गोल्फि की दुनिया में धमाकेदार आगाज़ करने वाले टाइगर वुड्स इन दिनों सुर्खि़यों में है। दरअसल वुड्स इस वक्तक अपने सबसे खराब दौर से गुज़र रहे हैं। कई महिलाओं से जिस्मासनी ताल्लुसक़ रखने की बात सामने आने के बाद से लगता है वुडस पर हर तरफ से मुसीबतों का पहाड़ टूट पडा़ हैं । अपनी पत्नी एलिन से तलाक़ की धमकी से डरे वुड्स ने अब गोल्फ को ही छोड़ने का मन बना लिया है। लेकिन अगर इस तरह के आरोपों में खिलाड़ियों के लिप्त होने की बात की जाए तो इसमें कई नामी-गिरामी चेहरों का नाम सामने आता है। इस लि‍स्टो में सबसे ऊपर नाम आता है ऑस्र् मलियाई ‍क्रि‍केट पूर्व स्पिनर शेन वार्न का । वॉर्न पर एक लेखक ने अपनी किताब में 1000 महिलाओं से नाजायज़ संबंध होने का दावा किया था जिनमें से कई तो सही साबित भी हुए। इसके अलावा भी इस पूर्व करिश्माेई लेग स्पिनर पर कई महिलाओं ने अश्लीसल एसएमएस भेजने का भी आरोप लगाया था। इन्हीं आरोपों से तंग आकर वार्न की पत्नीा उनसे अलग हो गई थी। वैसे जब बात क्रि‍केट के गलियारों से निकली है तो इसमें और भी कई नाम ऐसे शामिल हैं जिनकी ऐसे ही आरोपों में काफी फज़ीहत हुई थी। मसलन सिंगापुर दौरे पर खेलने गई पाकि‍स्तामनी टीम के मौजूदा टी-20 कप्ता न शाहिद अफरीदी और उनके दो साथि‍यों पर एक सेक्स स्कैं्डल में शामिल होने की बात सामने आई थी इस पूरे वाक्येप से पाक बोर्ड खा़सा नाराज़ हुआ था और उसने पूरे मामले की जांच के आदेश तक दे दिये थे। वहीं साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मखाया एंटीनी पर भी बलात्का र का आरोप लग चुका है। इसके अलावा फुटबॉल के नामचीन सितारे डेविड बेक़हम पर भी कई औरतों और वेश्यााओं से नाजायज़ संबंध रखने की बात आ चुकी है। वहीं मुक्के बाजी़ में अपने बिगडै़ल रवैये की वज़ह से खास बदनाम रहने वाले माइक टायसन तो बलात्काीर के ज़ुर्म में हवालात तक का सफ़र तय कर चुके हैं। ये तो कुछ खास लोगों के ही नाम हैं लेकिन इस फ़हरिस्ता में अभी और भी नाम शामिल हैं जिन पर यदाकदा ही सही लेकिन इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। बहरहाल, तमाम इल्ज़ातम लगने के बाद भी इन सभी खिलाड़ियों का कैरियर पहले की तरह ही आराम से चलता रहा। लेकिन अपने नाम अब तक 84 ‍ख़िताब दर्ज़ कर चुके इस पहले नंबर के खि‍लाडी़ को अपने खेल से ही दूर जाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि वुडस की पत्नी ने गोल्फक से दूर जाने की शर्त पर ही साथ रहने को राजी हुई है। अब जबकि ये मसला जगजाहि‍र हो चुका है और वुडस ने इस पर सबसे माफी भी मांग ली है तो ऐसे नाजु़क वक्तल में उनकी पत्नीड को उनका साथ देना चाहिए और उनके बर्बाद होते कैरियर को सहारा देना चाहिए। अमेरिका के पूर्व राष्र्त पति बिल क्लिंटन पर मोनिका ने बलात्काार का आरोप लगाया था तो क्लिंटन की पत्नीर और मौजूदा अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अपने पति के साथ खडी़ दिखाई दी थी। फि‍लहाल अब देखना है परिवारि‍क ‍ज़ि‍म्मेददारी निभाने के लिए गोल्फन को अलविदा कहने वाले वूडस कब तक लौटते है और लौटकर भी आते है तो उनका लय बरकरार रहता है या वक्तभ के साथ उसमें भी ज़ंग लग जाता है। ये ऐसे कई सवाल हैं जो खेलप्रेमियों के जे़हन में उमड़ रहें हैं ।




कोई टिप्पणी नहीं: