शनिवार, 10 अप्रैल 2010

लिमटी खरे को संवाद सम्मान 2009

लिमटी खरे को संवाद सम्मान 2009

नई दिल्ली 10 अप्रेल। ब्लाग जगत में सक्रिय योगदान के लिए संवाद डॉट काम द्वारा दिए जाने वाले संवाद सम्मान 2009 के लिए लिमटी खरे का चयन किया गया है। उन्हें सामाजिक चेतना श्रेणी में नामित किया गया है। एमआरडी लाईफ साईंस द्वारा प्रायोजित इस सम्मान को ब्लाग जगत में योगदान के लिए दिया जाता है।
संवाद सम्मान के लिए सामाजिक चेतना श्रेणी में शास्त्री जे.सी.फिलिप, लिमटी खरे, रणधीर सिंह सुमन, गीत श्रेणी में राकेश खण्डेलवाल, काटूZन में काजल कुमार, यात्रा वृतान्त के लिए मनीष कुमार, नीरज जाट, संस्मरण यूनुस खान, शिख वाष्णेZय, हिन्दी सेवा के लिए हिन्दी युग्म, आशुतोष दुबे `सादिक`, गजल हेतु सर्वत एम.जमाल, नीरज गोस्वामी, कविता श्रेणी में ओम आचार्य, रूपचन्द शास्त्री मयंक, हिमांशु कुमार पाण्डे को चुना गया है।
सम्मान पाने के उपरान्त चर्चा के दौरान लिमटी खरे ने कहा कि 2009 बीतने के साथ ही साथ इंटरनेट पर अब हिन्दी का जबर्दस्त बोलबाला दिखाई पड रहा है। पहले हिन्दी को इंटरनेट पर तिरस्कृत समझा जाता था, किन्तु ब्लाग के चलते हिन्दी ने इंटरनेट पर एक मुकाम हासिल कर लिया है, जो तारीफेकाबिल है। लिमटी खरे ने भारतवासियों और विदेशों में रह रहे भारत वंशियों से अपील की है कि वे भी घरों मेें बोलचाल में और लिखने पढने के साथ ही साथ इंटरनेट पर हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग कर, हिन्दी को विश्व की सबसे शक्तिशाली भाषा बनाने की दिशा में पहल करें।

12 टिप्‍पणियां:

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

vandana gupta ने कहा…

"लिमटी जी आपको हार्दिक बधाई…………………आप ऐसे ही प्रगति के मार्ग पर बढते रहें।

संजय भास्‍कर ने कहा…

लिमटी जी आपको हार्दिक बधाई

Udan Tashtari ने कहा…

बधाई हो जी...बहुत शुभकामनाएँ.

वैसे एक श्रेणी में हमें भी चुना गया है वो शायद आप देख नहीं पाये. :)

Unknown ने कहा…

खरे जी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं
इस सम्‍मान के लिए और ईश्‍वर से प्रार्थना है कि आप आगे और इसी तरह ऊंचाई की बुलंदियों को को छूते रहें........

आपका

संदीप नागवंशी

बेनामी ने कहा…

प्रात: आपका ई-पत्र प्राप्‍त हुआ।।।।।।



यह जानकर अतिप्रशन्‍नता हुई कि आपको संवाद सम्‍मान से नवाजा गया है.........


साईंराम से यह प्रार्थना है कि वह आपको इसीतरह तरक्‍की की ऊंचाई पर पहुंचाएएएएएएएए


आपका

संदीप नागवंशी
भोपाल

Unknown ने कहा…

प्रात: आपका ई-पत्र प्राप्‍त हुआ।।।।।।



यह जानकर अतिप्रशन्‍नता हुई कि आपको संवाद सम्‍मान से नवाजा गया है.........


साईंराम से यह प्रार्थना है कि वह आपको इसीतरह तरक्‍की की ऊंचाई पर पहुंचाएएएएएएएए


आपका

संदीप नागवंशी
भोपाल

मुनीश ( munish ) ने कहा…

बधाई !

Manish Kumar ने कहा…

badhai is safalta ke liye..

Girish Yadav ने कहा…

khushi hoti hai jab hindi me yogdan denewalo ko sammanit karta hai. dil se badhai
girish- mumbai

Girish Yadav ने कहा…

khushi hoti hai jab hindi me yogdan denewalo ko sammanit karta hai. dil se badhai
girish- mumbai

Girish Yadav ने कहा…

khushi hoti hai jab hindi me yogdan denewalo ko sammanit karta hai. dil se badhai
girish- mumbai