शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

सीएम बोले हर साल होगा मंडला में कुंभ

मंडला में हर साल नर्मदा जयंति पर होगा भव्य आयोजन-मुख्यमंत्री

मनोज मर्दन त्र्िवेदी
 
पवित्र नर्मदा तट मंडला में जो समाजिक कुंभ आयोजित किया गया है निष्चित रूप से इससे अमृत निकलकर आयेगा । इस समाजिक समारोह के आयोजन से केंद्र सरकार को भारी परेषानी हो रही है उन्होंने देष की सारी समस्याओं को दरकिनार कर केवल इसी पर ध्यान केंद्रित कर दिया है उन्हें मैंने जवाब दे दिया है कि यहां कि चिंता मैं कर रहा हूं आप देषा की अन्य गंभीर समस्याओं की चिंता करें । इस प्रकार के उदगार मध्य प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने मंडला में आयोजित सामाजिक कुंभ के उदघाटन अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय संबोंधित करते हुये कहीं उन्होंने मंडला जिले के गौरवषाली इतिहास का उल्लेख करते हुये कहा कि देष की आजादी अंग्रेजो ने तस्तरी पर परोस कर नहीं दी थी, इसके लिये हजारों व्यक्तियों ने अपना गर्म लहु बहाया है और इस आजादी की लड़ाई में मंडला जिले का योगदान भी और आदिवासी समाज का योगदान हमारे लिये प्रेरणा प्रदान करने वाला गौरवषाली ेइतिहास मंडला जिले के आदिवासी राजाओं ने कभी भी मुगलों और अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं की है जिन आदिवासी वीरों ने देष की स्वाधीनता के लिये अपने प्राणों आहूतियां दी है उनकी स्मृति में अनेक स्मारक बन गये है या बनाये जाने का क्रम जारी है मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि गांधी जी का अहिंसक आंदोलन निःसंदेह प्रातः स्मरणीय है मैं स्वयं उनका समर्थक हूं परंतु जिन वीरों ने अपने प्राणों कीआहूतियां दी है उनके प्रति श्रद्धा से हमारा सिर झुकना ही चाहिये मंडला के गौरव षंकर षाह रघुनाथ ष्षाह वीरांगना रानी दुर्गावती संपूर्ण समाज के लिये प्रेरणादायी है मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि नर्मदा समाजिक कुंभ समाजिक समरसता के लिये आवष्यक है और अच्छी पहल है इस यज्ञ में प्रदेष सरकार की भूमिका यज्ञ में गिलहरी की तरह होने का हमें गर्व है षिवराज सिंह चैहान ने नर्मदा नदी के चारो और परिक्रमा पथ का निर्माण के साथ विंघ्याचल हिमाचल के दोनों के पर्वतों को हरा भरा करने तथा समाज और सरकार के सहयोग से नर्मदा के चारो और वृक्षारोपण करने की बात कहीं उन्होंने मंडला में हर साल नर्मदा जयंति पर भव्य आयोाजन की घोशणा की है । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रृद्धालुओं का आधा खर्च सरकारी खजाने से देने की बात भी कहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं: