शुक्रवार, 11 मई 2012

विदेशी मुद्रा कमाने वालों को नई गाईड लाईन


विदेशी मुद्रा कमाने वालों को नई गाईड लाईन
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। मुंबई भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्यातकों समेत विदेशी मुद्रा अर्जित करने वालों से कहा है कि उन्हें कुल प्राप्त विदेशी मुद्रा का ५० प्रतिशत हिस्सा रूपये में परिवर्तित करना होगा। मुंबई में जारी रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में बताया गया है कि ई ई एफ सी यानी विदेशी मुद्रा खातों के रख-रखाव के नियमों में आवश्यक परिवर्तन किये गये हैं।

विस्त्रत विवरण के लिए क्लिक करें:-

www.samacharagency.com


कोई टिप्पणी नहीं: