शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

धूम्रपान पर अखिलेश ने दिखाई सख्ती


धूम्रपान पर अखिलेश ने दिखाई सख्ती

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। धूम्रपान के प्रति यूपी के निजाम अखिलेश यादव संजीदा होते दिख रहे हैं। राज्य के सचिवालय में अब धूम्रपान करने वालों के साथ सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली गई है। सचिवालय में जो भी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसर या कर्मचारी पान, गुटखे, तंबाकू का सेवन करते हुए या बीड़ी और सिगरेट पीते हुए पाया गया तो उसका सचिवालय प्रवेशपत्र कैंसल कर दिया जाएगा।
सचिवालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इस तरह का काम करते हुए पाए जाने पर 100 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा। सचिवालय-एनेक्सी के क्लोज सर्किट टीवी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं्र और सचिवालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी इसके लिए अधिकृत किए गए हैं। मादक पदार्थ पर प्रतिबंध को लागू करने में एसपी सरकार ने अच्छी पहल की है। हालांकि मायावती ने भी इस दिशा में प्रयास किया था, लेकिन उसमें सचिवालय प्रवेश पत्र निरस्त करने का प्रावधान नहीं था।

कोई टिप्पणी नहीं: