शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

घटेगी आकाश की कीमत


घटेगी आकाश की कीमत

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। दूरसंचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि आकाश टेबलेट का मूल्य जल्द ही ४९ डॉलर से घटकर ३५ डॉलर या एक हजार नौ सौ रूपये हो जाएगा। सिब्बल ने बताया कि आकाश के अगले संस्करण में स्काईप सुविधा भी होगी, जिससे इंटरनेट के जरिये वॉयस कॉल की जा सकेंगी। इसके लिए सिमकार्ड की जरूरत नहीं होती।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार भारत में ५० लाख आकाश टेबलेट बनाने के लिए मंत्रिमण्डल की मंजूरी लेने की प्रक्रिया में है। उसके बाद आकाश के उत्पादन के लिए अंतर्राष्ट्रीय निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में इसके बनने से इसकी कीमत में और कमी आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: