रविवार, 13 अक्टूबर 2013

जमकर चर्चे हैं लालाजी के जुएं की फड़ के

जमकर चर्चे हैं लालाजी के जुएं की फड़ के

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। कटंगी रोड पर बाम्हनदेही के आसपास के जंगलों में लालाजी के जुएं की फड़ इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कहा जा रहा है कि इस जुएं के अड्डे में खाना, पीना, जुआं और मनोरंजन के हर स्तर के साधन मौजूद हैं। अरी पुलिस थानांतर्गत आने वाले जंगलों में चलने वाली जुएं की फड़ पर हाथ डालने से अरी पुलिस भी अपने आप को सक्षम नहीं पा रही है।
बताया जाता है कि बाम्हनदेही के जंगलांे में बकायदा तिरपाल लगाकर टेंट के अंदर जुएं की फड़ जमकर जम रही है। वहीं वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि वन विभाग के उड़न दस्तों को इन जुएं के अड्डों की पूरी खबर है, किन्तु समय पर चौथ पहुंच जाने से वे भी इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझते हैं।

कटंगी रोड के जंगलों में हो रहे जमकर जुएं से अरी पुलिस और वन विभाग के गश्ती दल की कार्यप्रणाली और कथित तौर पर की जाने वाली नाकेबंदी पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। कहा जाता है कि पांच से दस परसेंट मासिक ब्याज पर यहां स्पाट फाईनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। ब्याज वसूली करने का काम लालाजी के हरकारे करीने से कर लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: