मंगलवार, 11 मार्च 2014

कश्मीर घाटी में फिर हुआ हिमपात

कश्मीर घाटी में फिर हुआ हिमपात

(विनोद नेगी)

श्रीनगर (साई)। श्रीनगर शहर सहित कश्मीर घाटी में सोमवार को फिर हिमपात हुआ जिसकी वजह से अधिकारियों ने स्कूलों में 2 दिन के अवकाश की घोषणा की। घाटी के निवासी सोमवार को सुबह जब सोकर उठे तो उन्हें बर्फ की चादर नजर आई।
शहर में करीब 3 इंच बर्फ जमी थी जबकि गुलमर्ग पर्यटन रिसॉर्ट और उत्तरी कश्मीर के अन्य हिस्सों में डेढ़ फुट से अधिक बर्फ रिकॉर्ड की गई। अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम रिसॉर्ट में सुबह 8.30 बजे तक 1 फुट बर्फ रिकॉर्ड की गई। हिमपात से पहले रविवार शाम घाटी के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हुई। श्रीनगर में 46.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई और कश्मीर के संभागीय प्रशासन ने 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को 2 दिन बंद रखने का ऐलान किया। घाटी में स्कूल 3 माह के शीतकालीन अवकाश के बाद 3 मार्च को ही खुले थे। बारिश की वजह से लाल चौक और आसपास के इलाकों में कई बड़ी सड़कों पर पानी भर गया। सुबह-सवेरे कार्यालय जाने वालों को बारिश के कारण खासी परेशानी हुई। बारिश के कारण यातायात भी बेहद धीमी गति से आगे बढ़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: