मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के ‘टोटके


वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के टोटके
(रश्मि कुलश्रेष्ठ)
नई दिल्ली (साई)। आम चुनाव शुरू हो चुका है और इस दौरान चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है मतदान का प्रतिशत बढ़ाना। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग की तरफ से कई कमद उठाए गए हैं संचार माध्यमों पर प्रचार प्रसार हो या मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरुक करने की सलाह आयोग इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।
आयोग के अलावा ऐसे और कई संगठन सामने आए हैं जिन्होने मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरुक करने के साथ तरह तरह के डिस्काउंट और छूट देने का एलान कर दिया है ताकि लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो।
आईएमए की पहल
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने उत्तर प्रदेश में आईएमए सदस्य डॉक्टरों को मरीजों के लिए मतदान करने का निशान देखने के बाद परामर्श शुल्क में पचास प्रतिशत की छूट देने को कहा है।
- देश के दूसरे राज्यों के आईएमए सदस्य मतदान के दिन के बाद भी अगले सात दिन तक परामर्श शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट देंगे।
- यह छूट आईएमए के 3.5 लाख सदस्यों द्वारा दी जाएगी।
- मतदान करने वाला अपना मतदान परिचय पत्र व उंगली में लगे स्याही का निशान दिखाकर इसका लाभ ले सकते है।
- मतदान करने पर इलाज में यह छूट निजी नर्सिंग होमहॉस्पिटलक्लीनिक सहित अन्य ऐसी जगहों पर मिलेगीजहां आईएमए सदस्य सेवारत हैं।
निजी अस्पताल भी दे रहे हैं छूट
-राजस्थान के दौसा में निजी कृष्ण हॉस्पिटल ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम में शामिल होते हुए मतदाताओं को चिकित्सा परामर्शजांचसोनोग्राफीऑपरेशन व डिलिवरी में 20 प्रतिशत छूट देने का ऐलान किया है।
-यह छूट हॉस्पिटल में आने वाले रोगियों को उनकी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को देखकर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: