गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

ममता ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा


(पी.के.बनर्जी)
कोलकता (साई)। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रदेश के पांच पुलिस अधीक्षकएक डीएम व दो एडीएम के तबादले के आदेश को मानने से इन्कार कर दिया है। तृणमूल प्रमुख ने आयोग को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वे कोई आदेश नहीं मानेंगीं।
तबादले से क्षुब्ध मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार से बिना बात किए अधिकारियों का स्थानांतरण व नए अधिकारियों की नियुक्ति कैसे कर सकता हैआप केवल कांग्रेस की सुनेंगे..कांग्रेस व भाजपा को चुनाव जिताने के लिए आपको मेरा इस्तीफा लेना होगामैं किसी को भी नहीं हटाऊंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारियों को जबरन हटाने के बाद यदि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो इसकी जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी। ममता ने चुनाव उपायुक्त व बंगाल के प्रभारी विनोद जुत्शी की भूमिका पर भी सवाल उठाया। कहाउनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट है और 100 एकड़ भूमि घोटाले में जुत्शी ने सुप्रीम कोर्ट से स्थगनादेश लिया है। ऐसे दागी अधिकारी को बंगाल का प्रभारी बनाने का क्या तुक है। आयोग की भी एक सीमा हैजिससे बाहर नहीं जाना चाहिए। वह आयोग की दया से सत्ता में नहीं आई हैं। बंगाल के हुगली जिले के पंडुआ में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चुनाव आयोग का सम्मान करती हैं लेकिन किसी के सामने सिर नहीं झुका सकतीं।

कोई टिप्पणी नहीं: