सोमवार, 10 जनवरी 2011

प्रहलाद का प्रथम नगर आगमन हुआ भव्यता पूर्ण

नेताओं का विरोध भी नहीं रोक पाया जन सैलाब
 
(मनोज मर्दन त्रिवेदी)
 
सिवनी :- पूर्व केन्द्रीय मंत्री और महाकौशल के कद्दावर नेता प्रहलाद सिंह पटेल की भाजपा में सक्रिय राजनीति में वापसी से भाजपाई हल्के के ऐसे नेता जो भाजपा की लोकप्रियता के कारण  सतासुख भोग रहे हैं, और पब्लिक में कोई इमेज नहीं है ऐसे नेताओं में हड़कंप मच गया है, सत्ता की बैशाखी पर खड़े होकर जिन्होनें  जन हितों को दर किनार कर जनकल्याण की योजनाओं में दलाली खाने तक अपने आप को सीमित रखा है प्रहलाद पटेल का आगमन उनके लिए अनेक मुश्किलें  खड़ी कर सकता है यह भय दलाली खाने वाले नेताओं को बुरी तरह सता रहा यह सर्व विदित है कि प्रहलाद पटेल ने अपने सार्वजनिक राजनैतिक जीवन की शुरूआत सिवनी से की थी, उनका का यहां  प्रारंभिक दौर ही पार्टी से नहीं आम जनता के विश्वास से प्रारंभ हुआ था, भारतीय जनता पार्टी ने उस समय भी चुनाव चिन्ह आवंटित करने के पश्चात अपना अधिकृत प्रत्याशी उन्हें घोषित नहंीं किया था, पार्टी के हर बड़े नेता ने हाई कमान के निर्देश पर उन्हे बीच मंझधार में में छोड़ दिया था,  परंतु सिवनी जिले की जनता ने उनकी स्पष्ट वादिता, जुझारूपन,पर अटूट विश्वास व्यक्त किया था। प्रहलाद पटेल ने जनता के उस विश्वास को आज भी कायम रखा है और सिवनी जिले से  अपने गहरे संबंध स्थापित कर लिये हैं,  सिवनी जिले का  ऐसा कोई दरवाजा नहीं होगा जहां प्रहलाद पटेल ने जीवंत संपर्क नहीं किया है यही कारण है कि केवल प्रहलाद पटेल के नाम पर सिवनी में अपार जनसमुदाय एकत्रित होकर उनका नेतृत्व स्वीकार करता रहा है। जिले में इस प्रकार का विश्वास आम जनता में पैदा करने में अन्य कोई नेता सफल नहीं हो पाया आज भी बड़े-बड़े पदों पर भाजपाई नेता विराजमान हैं,  परंतु आम जनता का आकर्षण उनके प्रति नहंी बन पाया है और वे नेता आम जनता  और भाजपा कार्यकर्ताओं मे ंवैसा विश्वास पैदा नहीं कर पाये जैसा प्रहलाद पटेल ने किया है। परिणाम सामने हैं जिला भाजपा के और जिले के सभी जिम्मेदार नेताओं के सहयोग के बिना प्रहलाद पटेल का आगमन सुनकर ही भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्ष जिले के पदाधिकारी उनका का गर्म जोशी से स्वागक करने के लिए आतुर दिखाई दे रहे थे। जिला मुख्यालय के जिस मार्ग से उनका जुलुस निकला स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक टूट पड़े इतना ऐतिहासिक स्वागत भाजपा के अन्य किसी नेता का न होना भी ईर्षा का कारण बना हुआ है । हालांकि  अपने आपको जो बड़ा नेता समझने लगे हैं, ऐसे नेताओं के जन्मदता भी प्रहलाद पटेल ही हैं परंतु राजनैतिक क्षेत्र में काम करते हुए इन नेताओं ने अपने पदों का उपयोग अपने व्यक्तिगत लाभ तक सीमित रखा है, जनहित की उपेक्षा के कारण जनता में वह सम्मान नहीं बन पाया जो प्रहलाद पटेल का बना हुआ है। शासकीय योजनाओं में कमीशन आम जनता से केवल वोट तक के संबंध और सस्ती लोक प्रियता के लिए की जानेवाली बयानबाजी इन नेताओ का सगल बन गया है,न क्षेत्र के विकास की और न क्षेत्र की समस्याओं से इनका कोई वास्ता है बड़ी-बड़ी किसानों से संबंधित समस्याओ गरीब मजदूरों की समस्याओं पर, बेरोजगारों की समस्याओं पर, छात्रों की समस्याओं पर भी नेताओं का कोई ध्यान नहीं है एसे असंवेदनशील नेताओं को यदि सम्मान नहीं मिल पा रहा है, तो इसमे ईष्र्या का कोई स्थान नहीं होना चाहिए जनता के हितों के लिए संघर्ष करने की क्षमता ऐसे नेताओं को पैदा कर जनता में विश्वास बनाने का प्रयास करना चाहिए प्रहलाद पटेल के आगमन पर यदि भव्य स्वागत होने की संभावना का विरोध करने का प्रयास किया जाये तो इस प्रकार जनाधार विहीन नेताओं को मुंह की खाना पड़ेगी।
गत ४ जनवरी को पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भारतीय जनता असंगठित् कामगार मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पश्चात जब प्रथम बार सिवनी आये तो उनका जिला मुख्यालय में अभूतपूर्व स्वागत हुआ है। जिसकी चोरी छिपे विरोध करने वालों ने विडियों रिकार्डिंग भी बुलवाई है, जिन्हे वे अभी तक अपना खास समझ रहे थे। ऐसे कार्यकर्र्ता और पदाधिकारियों को प्रहलाद जी के कार्यक्रम में शामिल होने पर अनेक तरह की धमकियां भी देने से नहीं चूक रहे हैं। भाजपाई खेमे में प्रहलाद जी का आगमन व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि उनके कार्यक्रम में पूर्व त्रिविभागीय मंत्री डॉ. ढालसिंह बिसेन, बरघाट विधायक कमल मर्सकोले, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक तेकाम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पार्वती जंघेला जिला भाजपा के अधिकांश पदाधिकारी शामिल रहे। सभी मंडलों के अध्यक्ष शामिल रहे , भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य शामिल रहे, शामिल नहीं रहने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष सुजीत जैन, सिवनी जिला मुख्यालय की विधायक श्रीमती नीता पटेरिया, लखनादौन विधायक श्रीमती शशि ठाकुर, पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, शामिल नहीं रहे। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रेम तिवारी ने प्रहलाद पटेल का गर्मजोशी से भारी जन सैलाब के साथ उनकी अगवानी की और स्थानीय बाहुबली लॉन में प्रहलाद पटेल का जैसा गरिमामय कार्यक्रम संपन्न हुआ वैसा जिला भाजपा के इतिहास में कोई कार्यक्रम संपन्न हुआ हो ऐसा याद नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: