शुक्रवार, 7 जनवरी 2011

संघ को बदनाम करने को लीक की जा रही स्वीकारोक्ति

संघ को बदनाम करने को लीक की जा रही स्वीकारोक्ति
नई दिल्ली (ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सीबीआई पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह उसे बदनाम करने के लिए आतंकी घटनाओं में स्वामी असीमानंद की स्वीकारोक्तियों को लीक कर रही है। संघ के वरिष्ठ नेता राम माधव ने यहां कहा कि इन लीक किए गए दस्तावेजों से इस बात की भी पुष्टि होती है कि सीबीआई की रुचि मामलों की जांच से कहीं अधिक कुछ संगठनों और व्यक्तियों की छवि खराब करने में है।
उन्होंने कहा कि लीक किए गए दस्तावेजों से यह भी साबित होता है कि अपराध-स्वीकारोक्तियां संभवतः दबाव में ली गई हैं। लीक किए दस्तावेजों के बारे में माधव ने दावा किया कि ये सभी अंतरविरोधी हैं और कोई विश्वसनीय सुबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सीबीआई ने एक बार फिर अपनी इस बात को साबित कर दिया है कि वह कांग्रेस ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन है।

कोई टिप्पणी नहीं: