मंगलवार, 8 मार्च 2011

डीएमके को साधने की कवायद में कांग्रेस

डीएमके को साधने की कवायद में कांग्रेस
नई दिल्ली (ब्यूरो)। डीएमके के कोप का भाजन बनी कांग्रेस अब उससे संबंध सुधारने की पहल में पूरी तरह जुट गई है। डीएमके नेताओं ने कांग्रेस के तारणहार प्रणव मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी से मुलाकात की। आज दिन भर भी दोनों ही दलों के नेताओं के बीच गहमागहमी बनी रही। सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के बाद अब बात बनती दिख रही है।
बीती रात द्रमुक मंत्री एम.के.अलगिरी और दयानिधी मारन ने सोनिया गांधीं से मुलाकात की थी। इस बैठक के उपरांत द्रमुक कोटे के मंत्रियों को सरकार से वापस बुलाने का फैसला एक दिन के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद टिकिट बटवारे को लेकर द्रमुक नेताओं ने प्रणव मुखर्जी से भी बातचीत की।
आज यूपीए अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी और द्रमुख क्षत्रप दयानिधि मारन के बीच देर रात मुलाकात होने की संभावना भी जताई जा रही है। कांग्रेस के अंदरखाने से छन छन कर बाहर आ रही खबरों पर अगर यकीन किया जाए तो सोनिया मारन की भेंट के बाद दोनों ही दलों में खीचतान को विराम लगने की संभावना है। गौरतलब है कि कांग्रेस द्वारा 63 सीटों की मांग की जा रही है, किन्तु द्रमुख कुल साठ सीट देने के लिए राजी है।

कोई टिप्पणी नहीं: