रविवार, 6 नवंबर 2011

बिकने की तैयारी में आईडिया सेलुलर

एक आईडिया जो बदल दे आपकी दुनिया . . .  15

बिकने की तैयारी में आईडिया सेलुलर

दफ्रिका की कंपनी की है आईडिया पर नजर

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी आयडिया सेलुलर अपना एक हिस्सा बेचने की तैयारी में है। इसके लिए उसके प्रतिनिधि दक्षिण अफ्रीका में एमटीएस के प्रमोटरों से बातचीत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की कंपनी एमटीएस से आयडिया के प्रतिनिधियों की काफी समय से बातचीत चल रही है। लेकिन अभी तक कुछ ठोस निकल कर नहीं आया है।

यद्यपि प्रत्यक्षतः तो आयडिया सेलुलर अपनी कंपनी का हिस्सा बिकने की खबरों का खंडन कर रही है फिर भी लेकिन जानकार सूत्रों ने बताया कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और इसमें कुछ ठोस शीघ्र ही निकल आएगा। एमटीएस ने भारत के कई राज्यों में अपना कामकाज शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक कंपनी ठीक से अपने कदम नहीं जमा पाई है। इसलिए वह चाहती है कि किसी मजबूत कंपनी का कुछ हिस्सा खरीदकर अपने पैर जमाए।

आईडिया के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि दिखावे के चक्कर में आईडिया ने अपने एम्पलाईज को मोटा वेतन तो दिया जा रहा है किन्तु उसे उतना राजस्व नहीं मिल पा रहा है। सूत्रों ने कहा कि आयडिया जमने के बावजूद उतना रेवेन्यू पैदा नहीं कर पा रही है। इसलिए वह कुछ हिस्सा बेचकर राजस्व इकट्ठा करना चाह रही है।

(क्रमशः जारी)

कोई टिप्पणी नहीं: