गुरुवार, 24 नवंबर 2011

राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिन चित्रांश दिवस मनाने की अपील


राजेंद्र प्रसाद का जन्म दिन चित्रांश दिवस मनाने की अपील

देश रत्न के बर्थ डे पर 3 दिसंबर को मनाएं अंतर्राष्ट्रीय चित्रांश दिवस





(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। ग्लोबल कायस्थ परिवार ने देश के पहले महामहिम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिन अंतर्राष्ट्रीय चित्रांश दिवस के तौर पर मनाने की अपील की है। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने सादगी की प्रतिमूर्ति बनकर मूल्यों को कायम रख कायस्थ वंशजों का मान बढ़ाया है।

ग्लोबल कायस्थ फेमली के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने उक्ताशय की अपील करते हुए कहा है कि भगवान चित्रगुप्त के वंशजों की एकता के लिए सभी चित्रांश बंधु राजेंद्र बाबू के जन्म दिवस पर 3 दिसंबर को स्थानीय स्तर पर सामाजिक संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद करें। उन्होंने अपील की है कि इस दिन स्थानीय स्तर पर रक्त दान शिविर जैसे प्रोग्राम का आयोजन सराहनीय हो सकता है।

ग्लोबल कायस्थ फेमली की टीम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, नेशनल कन्वीनर आलोक श्रीवास्तव, महासचिव राम श्रीवास्तव, टेक्नीकल कन्वीनर और मीडिया प्रमोटर सचिन श्रीवास्तव और विनीत खरे, एडवाईजरी दल की प्रमुख डॉ.अनुपमा श्रीवास्तव और शुभ्रा खरे, सचिव और कन्वीन शरद माथुर, आशुतोष सिन्हा, ब्लाग मोडिरेटर मोना श्रीवास्तव ने उक्ताशय की अभिनव अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: