बुधवार, 18 जनवरी 2012

भारत चीन सीमा मसले पर समझौता


भारत चीन सीमा मसले पर समझौता

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। भारत और चीन ने दोनों देशों के बीच सीमा के मामलों पर तालमेल और मशविरे के लिए एक तंत्र बनाने का फैसला किया है। नई दिल्ली में दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों की बैठक के अन्त में कल इस बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव और चीन में महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी इस व्यवस्था के प्रमुख होंगे।
 इसके तहत दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैनिक प्रतिष्ठानों और कर्मचारियों के बीच सहयोग तथा आदान-प्रदान मजबूत करने के तरीकों का अध्ययन किया जायेगा। यह भी फैसला किया गया है कि इस तंत्र के सदस्य साल में एक-दो बार आपसी विचार-विमर्श करेंगे। इस बातचीत में भारत के विशेष प्रतिनिधि, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और चीन की तरफ से स्टेट काउंसलर ताई बिंग गुओ शामिल हुए।
विदेश सचिव रंजन मथाई ने कल शाम पत्रकारों को बताया कि सीमा के प्रश्न के अलावा दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर चर्चा की।सीमा मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों देश मुख्यरूप से प्रारूप तैयार करने पर राजी हो गए हैं। इसमें अब तक की प्रगति को दर्शाने का उल्लेख करने पर भी सहमति हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: