मंगलवार, 22 मई 2012

लोकपाल, लोकायुक्त विधेयक प्रवर समिति को


लोकपाल, लोकायुक्त विधेयक प्रवर समिति को
(रूपाली बघेल ठाकुर)
नई दिल्ली (साई)। लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक २०११ राज्यसभा की १५ सदस्यीय प्रवर समिति को सौंप दिया गया है। विधेयक के पक्ष और विपक्ष में हुई बहस के बीच इस बारे में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। इससे पहले, विधेयक को चर्चा के लिए पेश करते हुए कार्मिक और लोक शिकायत राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि यूपीए सरकार इस विधेयक को पारित कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रवर समिति संसद के मानसून सत्र में रिपोर्ट पेश करेगी। विधेयक को प्रवर समिति को सौंपे जाने के मुद्दे पर सदन में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि इससे संसद की विश्वसनीयता दांव पर लग गई है। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने पिछले साल इस विधेयक को सदन में लाने के बाद राजनीतिक दलों से चर्चा नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं: