रविवार, 5 अगस्त 2012

राहत शिवरों के लिए अलर्ट जारी

राहत शिवरों के लिए अलर्ट जारी

(धरती श्रुति गोस्वामी)

गुवहाटी (साई)। असम सरकार ने हिंसाग्रस्त जिलों के राहत शिविरों में किसी तरह की महामारी को फैलने से रोकने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। राहत शिविरों में १३ लोगों की जान जा चुकी है। इनमें पांच बच्चे भी हैं। स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया है कि केन्द्र और असम से एक सौ १७ डॉक्टर राहत शिविरों में भेजे गए हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में रहने वाले हजारों लोग, बुखार, आंत्रशोध, दस्त का शिकार हैं। राहत शिविरों में मौजूद ९३ हजार लोगों का बुखार, दस्त और डिसेंट्री का ईलाज किया गया है। मलेरिया के १०० मामले भी सामने आये हैं। दो हजार पांच सौ गर्भवती महिलाओं की देखभाल पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
असम सरकार दो वर्ष से कम आयु के आठ हजार बच्चों में विशेष किट बांट रही है। इस बीच हिंसाग्रस्त जिलों के स्कूलों में गर्मी की छुटट्यिां १५ अगस्त तक बढा दी गई है। अब तक ७३ हजार लोग राहत शिविरों से अपने घर लौट गये हैं। हिंसाग्रस्त जिलों में अब तक ५२ राहत शिविर भी बंद कर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: