मंगलवार, 25 सितंबर 2012

शिव की राह पर रमन


शिव की राह पर रमन

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुजुर्गवारों को सरकारी खर्च पर तीर्थयात्रा करवाए जाने का अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बुजुर्गों को सरकारी खर्च पर तीर्थयात्रा कराने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को छत्तीसगढ़ सरकार तीर्थयात्रा कराएगी। पहले चरण में 20 हजार बुजुर्गों को सरकारी खर्च से तीर्थयात्रा पर भेजने का लक्ष्य है।
राज्य सचिवालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में इस प्रस्ताव के सभी पहलुओं पर अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श कर प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को इस योजना के लिए नोडल विभाग का दायित्व सौंपा है और योजना का प्रारूप मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: