रविवार, 30 सितंबर 2012

तमिलनाडू में जलसंरक्षण को प्राथमिकता


तमिलनाडू में जलसंरक्षण को प्राथमिकता

(प्रीति सक्सेना)

चेन्नई (साई)। तमिलनाडु में जल संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना-मनरेगा के तहत तिरूचिरापल्ली में जल संरक्षण योजना सफलता से चलाई जा रही है। त्रिची में महात्मा गांधी नरेगाा पानी के भंडारण और ग्रामीण इलाकें में सकों के लिए सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।
कावेरी से ४० किलोमीटर दूर कल्लिपट्टी को पानी के लिए टैंकों और कुओं का ही सहारा है। कन्नुदयामवहटी गांव के सरपंच का कहना है कि मनरेगा से करीब ५०० परिवारों को फायदा पहुॅंचा है। इससे पहले उन्हें केवल ३० रूपए प्रति दिन की मजदूरी मिलती थी। लेकिन अब वो सौ रूपये प्रतिदिन से ज्यादा की मजदूरी पा रहे हैं। वुंगानूर, एव्वूर और गुणासीलम सहित सभी गांवों में सघ्कों की मरम्मत का काम भी किया जा रहा है। अब तक ३ लाख २२ हजार रोजगार कार्ड जारी किए गए हैं। इसमें से लगभग ८५ प्रतिशत महिलाओं के लिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: