शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

घटिया निर्माण की जांच की मांग


घटिया निर्माण की जांच की मांग

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल (साई)। क्षेत्र में मुरम्मत नवनिर्मित कई सड़कों पर रोडिय़ां बिखरने से लोगों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयुक्त किए जाने के आरोप लगाए हैं। नागरिक सज्जन ढुल, हसन, विक्रम, पवन आदि ने बताया कि बरसाना-पाई, सिसमौर-पिलनी, डीग-बाकल आदि कुछ ऐसी ही सड़कें हैं जिनकी बीते कुछ माह पूर्व ही नए सिरे से मुरम्मत की गई हैं। इनमें से कुछ सड़कों का नवनिर्माण भी हुआ है।  मगर घटिया किस्म का निर्माण कार्य होने के कारण इनमें कई जगहों पर राडिय़ां उखड़कर कर बिखर गई हैं जिन पर अब टांकियां लगाकर संबंधित विभागों द्वारा खामियां छिपाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मगर इसका कोई लाभ नहीं हो सका है। इस प्रकार के प्रयास असफल होते ही दिखाई दिए हैं। कुछ सड़कों पर तो बार बार  टांकियां लगाई गई हैं लेकिन ये ज्यादा दिन न अटककर पुनरू सड़कों पर रोडियां बिखरी हुई ही दिखाई देती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में गांव दर गांव जाने वाली सड़कों की मुरम्मत का बीड़ा सरकार व संबंधित विभागों द्वारा 15 से 20 वर्षों बाद ही उठाया गया है। इन पर किए गए घटिया स्तर के निर्माण से ग्रामीणों को पुनः जर्जर सड़कों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने मुरम्मत व नवनिर्मित सड़कों पर नए सिरे से उत्तम गुणवत्ता वाला बजरी लुक बिछाने की मांग की है ताकि सड़कें अल्पावधि में टूटने से बच सकें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर ग्रामीण सड़कों पर बार-बार टांकियां लगाकर केवल खानापूर्ति के ही प्रयास किए गए तो वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। धुंध में उखड़ी सड़कें  सर्दी के मौसम में धुंध पडऩे के कारण सड़कें उखड़ गई हैं। उखड़े हुए स्थानों पर ही टांकियां लगाई जा रही हैं। निर्माण कार्य में कोई खामियां नहीं हुई है। विभाग का हमेशा प्रयास होता है कि सड़कों का निर्माण या मुरम्मत हमेशा उच्च स्तर का रहे। पी.सी.विर्दी, एक्क्सियन लोक निर्माण भवन एवं सड़क विभाग।

कोई टिप्पणी नहीं: