सोमवार, 11 मार्च 2013

मुजफ्फरनगर किसान आंदोलन में कूदे धाकड छोरा फिल्म के मालीवुड हीरो उत्तर कुमार


किसान आंदोलन में कूदे धाकड छोरा फिल्म के मालीवुड हीरो उत्तर कुमार

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। फिल्मी कलाकार और धाकड छोरा फिल्म के हीरो रहे उत्तर कुमार भी आज मुम्बई से किसानों के धरने की बात सुन मेरठ कमीशनरी चौ. चरण सिंह पार्क पर चल रहे आंदोलन में कूद पडे। यहां उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए किसानों के चेहते धाकड छोरे ने धाकड अंदाज में ही बोलते हुए किसानों को आईना दिखाया और कहा कि जो लोग धरती का सीना चीरकर फसल उगाना जानते है वो अपने हक की बात आने पर चूडी पहनकर बैठ गये है। उन्होंने कहा कि किसान तब तक किसान रहता है जब तक उसके लूटने पीटने की बात हो। जब उसके सही में किसान होने का नम्बर आता है तब वह किसान नहीं रहता और वह धर्म जाति सम्प्रदाय में बंट जाता है। उत्तर कुमार ने कहा कि वोट के वक्त दारू और पैसे का लालच छोड अपने ही बीच के सीधे साधे किसान को चुनाव जीताओ। उत्तर कुमार ने कहा कि जब गर्दन पर हाथ डालकर खींचने का समय आता है तब किसान बंटा हुआ नजर आता है। उन्होंने कहा कि सेना को सरदार की जरूरत होती हेै और किसान को उसका सरदार वीएम सिंह के रूप में मिल गया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को वीएम सिंह लगातार लाभ पहुंचा रहे है और आगे पहुंचाने वाले है क्या वे उतने ही किसान है जो यहां आये है। उन्होंने कहा कि जो यहां नहीं आये फायदा उनके घरों में भी पहुंचने वाला है। इसलिए किसानों को अपनी ताकत दिखाने के लिए भारी संख्या में यहां आना चाहिए। उत्तर कुमार ने किसानों की कई महत्वपूर्ण बातों को उठाते हुए किसानों की कई दुखती नवज पर हाथ रखा। उत्तर कुमार ने अपनी फिल्म के कई डायलोगों को भी सुनाया। उपस्थित किसान तालियां बजाकर उत्तर कुमार का हौंसला बढाते रहे। वहां मौजूद गांव की महिलाओं ने भी अपने अपने मोबाइल में उत्तर कुमार के फोटो को कैद किया।  मेरठ में चल रहा किसानों का अब यह धरना अब व्यापक रूप लेने लगा है। जहां धरने के दसवें दिन प्रख्यात कवि हरिओम पंवार ने अपनी रचनाएं सुनाकर उपस्थिति दर्ज करायी थी वहीं गत दिवस एक शाम किसानों के नाम भव्य कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन हुआ। वहीं आज उत्तर कुमार ने उपस्थिति दर्ज करायी।
जहां सभी राजनैतिक दलों ने आदांेलन को समर्थन दिया है वहीं सामाजिक संगठन भी लगातार समर्थन की घोषणा कर रहे है। धरना स्थल पर बादाम का दूध, खीर, हलवा, चना, सब्जि पुरी, दाल कढी चालव, रोटियां, केले आदि का भी वितरण जोरों शोरों से हो रहा है। वहीं बाबूराम दहलौत (बालियान) ने भी चाय का आयोजन निशुल्क अपनी ओर से करा रखा है।  विकास बालियान ने आज वीएम सिंह के चित्र वाली कई टीशर्ल्ट का भी वितरण किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: