मंगलवार, 19 मार्च 2013

सिवनी : बंद पड़ी हैं तिन्सा में सरकारी योजनाएं


बंद पड़ी हैं तिन्सा में सरकारी योजनाएं

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। ग्राम पंचायत-तिन्सा , जनपद पंचायत-छपारा , जिला-सिवनी मेँ विगत एक वर्ष से सारे विकास कार्य , नरेगा के कार्य एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाऐँ बन्द पड़ी हुई हैँ। प्रशासनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि इसका कारण सरपंच गबन के आरोप मेँ धारा 40 के तहत एस डी एम लखनादौन के द्वारा पद से प्रथक कर दी गई थी , तत्पश्चात एस डी एम के निर्देशानुसार स्थानापन्न सरपंच की नियुक्ति पंचायती राज के नियमानुसार की जा चुकी थी , परन्तु सरपंच द्दारा कलेक्टर से स्थगन ले आने के कारण सारे कार्य रुके पड़े हैँ। प्रकरण कलेक्टर सिवनी के न्यायालय मेँ विचाराधीन है। परन्तु कोई वैकल्पिक व्यवस्था के लिये आवेदन पर विचार ही नहीँ किया जा रहा है। पेँशनधारियोँ को भी 5-6 माह से पेँशन नहीँ मिली है , सारे लोग परेशान हैँ।

कोई टिप्पणी नहीं: