शनिवार, 24 अगस्त 2013

भीमगढ़ के खोले गए 10 गेट

भीमगढ़ के खोले गए 10 गेट

(पवन आरसे)

भीमगढ़ (साई)। तेज बारिश के चलते लबालब भर चुके भीमगढ़ बांध के रात्रि के समय 10 गेट खोले गये, ताकि पानी खतरे के निशान से ऊपर न आ सके। भीमगढ़ बांध के 10 गेट खोलकर 01 लाख घनफुट प्रति सेकेण्ड पानी छोड़ा गया।
लगातार हो रही तेज बारिश से चिंतित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से कालोनी में पुलिस बल तैनात कर दिया, वहीं खापा की ओर बज्र वाहन खड़ा किया ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। बताया जाता है कि भीमगढ़ बांध के 10 गेट खुलने से  पानी का बहाव इतना तेज था कि भीमगढ़ की ओर जाने के लिए बने पुल से 4-5 फिट की ऊंचाई से पानी बहने लगा, जिसके चलते कालोनी की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया।

बताया जाता है कि सुबह 8 बजे तक पानी का एक सा बहाव था, लेकिन बाद ें पानी के बहाव को कम कर दिया गया ताकि आवागमन प्रारंभ हो सके। बताया जाता है कि भीमगढ़ के 10 गेट खोले जाने के कारण जिले सहित बालाघाट, गोंदिया और भंडारा में भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: