शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

पेड न्यूज पर स्पष्ट गाईडलाईन का अभाव

पेड न्यूज पर स्पष्ट गाईडलाईन का अभाव

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। विधानसभा चुनावों में पेड न्यूज पर अभी भी मीडिया में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। पेड न्यूज के बारे में स्पष्ट गाईड लाईन मीडिया को लिखित तौर पर न मिल पाने से मीडिया में भी संशय की स्थिति बनी हुई है।
दैनिक हिन्द गजट द्वारा आज जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में पेड न्यूज के बारे में स्पष्ट गाईड लाईन एवं चुनाव आचार संहिता के बारे में विस्तार से आवगत कराने का अनुरोध किया गया है। ताकि मीडिया को पेड न्यूज के प्रसारण और प्रकाशन से दूर रखा जा सके।

आज जिला जनसंपर्क अधिकारी से भेंट के दौरान हिन्द गजट और समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की ओर से आग्रह किया गया है कि पेड न्यूज के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य निर्वाचन पदाधिकारी या केंद्रीय निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी दिशा निर्देश की प्रति उपलब्ध कराई जाए ताकि इसे रोकने की दिशा में कारगर कार्यवाही हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: