शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

दिनेश आए पेड न्यूज के दायरे में!

दिनेश आए पेड न्यूज के दायरे में!

मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी द्वारा जारी किया गया नोटिस

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव की अध्‍यक्षता में कार्यरत मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर आर.ओ. सिवनी सुश्री लता पाठक द्वारा दिनांक २3 अक्टूबर २0१३ को समाचार पत्र: जबलपुर एक्सप्रेस‘‘ में प्रकाशित ‘‘निर्दलीय बिगाड़ेंगे समीकरण‘‘ शीर्षक के समाचार के संबंध में दिनेश राय मुनमुन को नोटिस जारी कर ४८ घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

ज्ञातव्य है कि गत दिवस उक्त समाचार पत्र में इस शीर्षक से प्रकाशित समाचार में दिनेश राय द्वारा कांग्रेस को हानि पहुंचाने की बात का उल्लेख किया गया था। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी द्वारा इस मामले में संज्ञान लेते हुए, दिनेश राय उर्फ मुनमुन को नोटिस जारी किया जाकर दो दिवस के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: