मंगलवार, 25 मार्च 2014

पहले चरण की छटाई संपन्न


पहले चरण की छटाई संपन्न

मण्डला में 11, बालाघाट में बचे 19

(दीप्ति)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में पहले चरण के नौ संसदीय क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा जमा करवाये गये 144 नाम-निर्देशन पत्र की संवीक्षा (स्क्रूटनी) का कार्य आज संपन्न हुआ। नामांकन पत्रों की जाँच के बाद 10 नाम-निर्देशन पत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निरस्त किया गया। सबसे अधिक 8 सतना में तथा होशंगाबाद एवं जबलपुर संसदीय क्षेत्र में 1-1 नामांकन पत्र निरस्त किये गये।
सतना में नामांकन पत्रों की जाँच के जिन उम्मीदवारों के नामांकन पर्चे निरस्त हुए उनमें निर्दलीय प्रत्याशी सर्वश्री राजेश कुमार, मुबारक अली, प्रकाश, मो. मुख्तार अहमद, रईस कव्वाल, गोंडवाना कांग्रेस पार्टी के गेवीप्रसाद, समता समाधान पार्टी के पुष्पेन्द्र, राष्ट्रीय समानता दल के स्वामीदीन शामिल हैं। जबलपुर में हुई स्क्रूटनी में निर्दलीय उम्मीदवार सुश्री सोनम दुबे तथा होशंगाबाद में इंडियन नेशनल कांग्रेस के बबलू रावत का नामांकन पर्चा विभिन्न कारणों से खारिज किया गया।
इस प्रकार अब पहले चरण के संसदीय क्षेत्रों में उम्मीदवारों की संख्या 134 रह गई है। इसमें सतना में 18, रीवा में 17, सीधी में 15, शहडोल में 14, जबलपुर में 15, मण्डला में 11, बालाघाट में 19, छिन्दवाड़ा में 17 और होशंगाबाद में 8 उम्मीदवार शेष बचे हैं। आगामी 26 मार्च तक उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिये जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: