शनिवार, 8 मार्च 2014

कांग्रेस को झटका, जगदंबिका पाल ने दिया इस्तीफा


(सुमित माहेश्वरी)
नई दिल्ली (साई)। एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यबमंत्री रह चुके जगदंबिका पाल ने कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने लोकसभा सदस्य्ता से भी इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंिने कहा है कि भविष्यन के बारे में उन्होंकने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. उन्हों्ने कहा कि वे मतदाताओं से बातचीत करेंगे और फिर कोई फैसला लेंगे.
कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करते हुए डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने मीडिया से कहा कि उन्होंमने पूरी निष्ठां से पार्टी के लिए काम किया, लेकिन अब कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है. उन्होंतने कहा कि पार्टी में सीनियर नेताओं को सम्घ्मान नहीं मिल पा रहा है.
बताया जाता है कि जगदंबिका पाल पिछले कई समय से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्वष से नाराज चल रहे थे और इस बात की आशंका थी कि वे पार्टी छोड़ देंगे. अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंषने कहा था कि वे पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना था कि पार्टी ने उनका इस्तेामाल किया और बदले में कुछ नहीं दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: