बुधवार, 19 जनवरी 2011

कमल नाथ को शहरी विकास

मनमोहन मंत्रीमण्डल में फेरबदल

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। संप्रग के दूसरे कार्यकाल में 19 माह पुरानी मनमोहन सरकार के मंत्रिमंडल में पहला फेरबदल बुधवार शाम किया गया। इसमें प्रफुल्ल पटेल, श्रीप्रकाश जायस्वाल और सलमान खुर्शीद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। भूतल परिवहन मंत्री कमल नाथ को शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया है।



सीपी जोशी सड़क परिवहन और राजमार्ग

मुरली देवड़ा कोरपोरेट मामले

वायलार रवि नागरिक उड्डयन अतिरिक्त भार, प्रवासी भारतीय मामले यथावत

कमलनाथ शहरी विकास

विलासराव देशमुख ग्रामीण विकास पंचायती राज

जयपाल रेड्डी पेट्रोलियम और प्राकृतिक

कपिल सिब्बल दूरसंचार एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय बरकरार

अश्विनी कुमार योजना, संसदीय कार्य, विज्ञान-प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (राज्य मंत्री)

केसी वेणुगोपाल ऊर्जा राज्य मंत्री

एमएस गिल सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन

अजय माकन खेल एवं युवा मामले
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

शरद पवार कृषि, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उपभोक्ता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति छिना

वीरभद्र सिंह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग

प्रफुल्ल पटेल भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम

बीके हांडिक पूर्वाेŸार क्षेत्र विकास

कुमारी शैलजा संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार पर्यटन छिना

सुबोध कांत सहाय पर्यटन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

पवन कुमार बंसल संसदीय कार्य जल संसाधन छिना

सलमान खुर्शीद जल संसाधन

श्रीप्रकाश जायसवाल कोयला मंत्रालय कैबिनेट दर्जा

बेनी प्रसाद वर्मा इस्पात स्वतंत्र प्रभार

केवी थॉमस उपभोक्ता मामले खाद्य नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

दिनशा पटेल खनन (स्वतंत्र प्रभार) लघु मध्यम कुटीर उपक्रम

विभिन्न राज्यमंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल

ई अहमद विदेश

हरीश रावत कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग

वी नारायणसामी प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, संसदीय कार्य




कोई टिप्पणी नहीं: