मंगलवार, 4 जनवरी 2011

हीरो समूह का अधिकारी गिरफ्तार

300 करोड़ का सिटी बैंक घोटाला: हीरो समूह का अधिकारी गिरफ्तार
नई दिल्ली (ब्यूरो) दिल्ली एनसीआर के गुड़गांव की पुलिस ने 300 करोड़ रुपये के अनुमानित सिटी बैंकधोखाधड़ी मामले में हीरो समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी संजय गुप्ता को सोमवार को गिरफ्तार किया। हीरोसमूह की इकाई हीरो कारपोरेट सर्विसेज के एसोसिएट उपाध्यक्ष (वाणिज्य) गुप्ता को भारतीय दंड संहिता कीआपराधिक साजिश से संबंधित धारा 120 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बाद में मुख्य न्यायिकमजिस्ट्रेट सह अतिरिक्त सविल जज डीएन भारद्वाज के समक्ष पेश किया गया। पिछले सप्ताह पुलिस ने सिटीबैंक के गुड़गांव शाखा में धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए शिवराज पुरी के साथ गुप्ता को बुलाया था। करीबकरोड़ रुपये की धोखाधड़ी गलत तरीके से निवेश उत्पादों को बड़ी हैसियत वाले ग्राहकों को बेचे जाने सेजुड़ा है। बैंक में व्यावसायिक संपर्क प्रबंधक ख्रिलेशनशिप, पुरी 18 फीसदी का उच्च रिटर्न का दावा कर निवेशउत्पादों को बेचता था। उसे पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया और एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेजदिया गया। पिछले सप्ताह बृजमोहन लाल मुंजाल के नेतृत्व वाले हीरो समूह ने स्वीकार किया था कि उसका इसधोखाधड़ी मामले में 28.75 करोड़ रुपये लगा है। 300

कोई टिप्पणी नहीं: