रविवार, 18 दिसंबर 2011

ईरान का नया एटमी प्लांट बनाने से इंकार


ईरान का नया एटमी प्लांट बनाने से इंकार

तेहरान (साई)। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने उन टिप्पणियों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि उसकी देश के मध्य प्रांत इस्फाहन में एक नया परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापिक करने की योजना है। ईरान के ही एक सांसद ने यह टिप्पणियां की थीं। एईओआई के मुताबिक कुछ समाचार एजेंसियों ने देश में नए परमाणु संयंत्र की स्थापना की जो रिपोर्ट दी हैं, वे सच नहीं हैं हैं और हम उन्हें खारिज करते हैं।

एईओआई ईरान में परमाणु ऊर्जा सम्बंधी नियमों को लागू करने व संयंत्रों के संचालन की दिशा में काम करने वाला आधिकारिक निकाय है। इससे पहले गुरुवार को स्थानीय फार्स समाचार एजेंसी ने एक ईरानी सांसद एवाज हैदरपौर के हवाले से लिखा था कि ईरान इस्फाहन में एक परमाणु संयंत्र शुरू करने की योजना बना रहा है और शांति कार्यों में इसका इस्तेमाल होगा। हैदरपौर ने कहा था कि यह संयंत्र इस्फाहन में स्थापित होगा और तीन साल के अंदर काम करने लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: