सोमवार, 23 जनवरी 2012

रेल मानचित्र पर उभरा पुष्कर


रेल मानचित्र पर उभरा पुष्कर

(मीनाक्षी)

जयपुर (साई)। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी पुष्कर आज देश के रेल मानचित्र पर आ जायेगी। अजमेर से पुष्कर के बीच रेलवे लाइन पर आज पहली रेलगाडी चलेगी। केन्द्रीय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री सचिन पायलट ने आज 11 बजे हरी झंडी दिखाकर पुष्कर से अजमेर के लिए ट्रेन को रवाना किया।
करीब 27 किमी. लम्बे इस रेलमार्ग के निर्माण पर 106 करोड रूपये ख़र्च हुए है। रेल प्रशासन ने अजमेर-पुष्कर के बीच का साधारण श्रेणी का किराया 5 रूपये तय किया है। फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेन अधिकतम 90 कि.मी. प्रति घण्टे तक चल सकेगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: