गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012

नदियों की स्थिति पहले से बेहतर


नदियों की स्थिति पहले से बेहतर

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्रीय जल आयोग ने कहा है कि इस समय देश की अधिकांश बड़ी नदियों के जलाशयों  में मौजूद पानी की मात्रा पिछले दस साल के औसत से ज्यादा है। आयोग ने एक बयान में कहा कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार गंगा, सिन्धु, नर्मदा, तापी, माही, साबरमती और कच्छ की नदियों सहित प्रमुख नदियों में पानी पिछले दस वर्षों के औसत से बेहतर है और गोदावरी तथा कृष्णा थालों में सामान्य के करीब है। आयोग ने कहा कि पिछले साल पहली जून से मॉनसून शुरू होने पर इन सभी जलाशयों में उनकी तय क्षमता का २४ प्रतिशत पानी था और इस वर्ष २५ जनवरी तक यह ५५ प्रतिशत था। आयोग का कहना है कि इस समय इनमें पिछले वर्ष के संग्रह का ८९ प्रतिशत और इसी अवधि के दौरान पिछले १० वर्षों के औसत जल संग्रह का १२२ प्रतिशत है।

कोई टिप्पणी नहीं: