रविवार, 26 फ़रवरी 2012

जायस्वाल को कारण बताओ नोटिस


जायस्वाल को कारण बताओ नोटिस

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के बारे में केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें यह बताने को कहा है कि इसके लिए उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।
आयोग ने नोटिस में कहा है कि उसे प्रथम दृष्टतया लगता है कि श्री जायसवाल ने यह बयान देकर छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को यह धमकी देने की कोशिश की है कि वे या तो कांग्रेस को वोट दें या फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए तैयार रहें। आयोग ने उनसे सोमवार दोपहर दो बजे तक अपना जवाब भेजने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: