शनिवार, 11 फ़रवरी 2012

आग लगने से दस मरे


आग लगने से दस मरे

(दिशा कुमारी)

हरिद्वार (साई)। हरिद्वार के मंगलौर स्थित इलैक्ट्रानिक सामान बनाने वाली फैक्टरी में बुधवार की देर शाम आग लगने की घटना में अब तक दस लोगों के शव पूरी तरह जली अवस्था में निकाले जा चुके हैं। मरने वालों में कम्पनी के एजीएम सुनील झा व नौ कर्मचारी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम फैक्टरी में अचानक आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए लगभग एक दर्जन दमकल की गाड़ियों को लगाने पड़ा और बीस घंटे बाद आग को बुझाया जा सका। इस घटना में अब तक दस लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि अभी कुछ और लोगों के शव निकलने की संभावना है।
इस आग में फैक्टरी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है और इसमें करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। दूसरी तरफ गढ़वाल के आयुक्त अजय नबियाल ने जिले के प्रषासनिक अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर मामले की मजिस्टेटी जांच के आदेष दिए हैं। मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: