सोमवार, 12 मार्च 2012

कांग्रेस बनाएगी बीएसपी की बैसाखी पर सरकार


कांग्रेस बनाएगी बीएसपी की बैसाखी पर सरकार

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। उत्तराखंड में, बहुजन समाज पार्टी सरकार के गठन में कांग्रेस को समर्थन देगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे राज्य में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देंगे। सियासी बियावान में खबर है कि बहुजन समाज पार्टी राज्य में कांग्रेस के साथ सत्ता में भागीदारी चाहती है।
उत्तराखंड क्रांतिदल के एक और तीन निर्दलीयों के सहयोग से बहुमत का दावा करने वाली कांग्रेस को बसपा के समर्थन से और मजबूती मिल गई है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ३२ और भाजपा के ३१ सीटें मिली हैं। इस बीच, पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस विधायकदल के नये नेता के चुनाव में निर्दलीयों के हस्तक्षेप का मतलब बसपा के साथ आने से और आसान हो गया है।
जानकार बताते है कि राज्य के नये मुखिया के बारे में आज फैसला होने की उम्मीद है। कांग्रेस निर्दलीय और उक्रांद के विधायक के साथ राज्यपाल से मिलकर पहले ही सरकार बनाने के लिए बहुमत का दावा पेश कर चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: