सोमवार, 28 मई 2012

सीरिया नरसंहार की सुरक्षा परिषद ने की निंदा


सीरिया नरसंहार की सुरक्षा परिषद ने की निंदा

(अंकिता बक्शी)

न्यूयार्क (साई)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कल रात आपात बैठक में सीरिया के हाउला गांव में हाल के नरसंहार की कड़ी निंदा की है। सुरक्षा परिषद ने न्यूयॉर्क में बंद कमरे में बैठक की जहां संयुक्त राष्ट्र शांति ऑपरेशन के प्रमुख हर्व लैडसाउस और सीरिया में संयुक्त निगरानी मिशन के प्रमुख जनरल रॉबर्ट मूड ने सदस्यों को जानकारी दी। पिछले हफ्ते हुई इस घटना में तीस से अधिक बच्चों सहित एक सौ आठ लोग मारे गए थे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के संवाददाता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया सरकार से फौरन शहरों और गांवों से भारी हथियार हटाने की मांग की। साथ ही सीरिया सरकार को आगाह किया कि वह सुरक्षाबलों को आबादी वाले इन इलाकों से फौरन बैरकों में वापस भेज दे।
बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक मिशन के प्रमुख जनरल रॉबर्ट मून ने जानकारी दी कि ब गई पर्यवेक्ष मिशन की टीम ने वहां भारी हथियारों और टैंक के गोलों से बमबारी होने की पुष्टि की है। अनेक देशों, सीरियाई विपक्षी गुटों, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद ने हाऊला में हुए नरसंहार पर परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: