बुधवार, 30 मई 2012

मुद्रास्फीती को नियंत्रित करें: सुब्बाराव


मुद्रास्फीती को नियंत्रित करें: सुब्बाराव
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर डी सुब्बाराव ने राज्य सरकारों से कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए वस्तुओं की सुचारू सप्लाई की बाधायें दूर करने के उपायों पर विचार करें। कल मुुंबई में राज्यों के वित्त सचिवों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारों की आपूर्ति संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका है।
रिजर्व बैंक के गर्वनर ने वित्त सचिवों से कहा कि आपूर्ति बढ़ाने के  लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बेहतर प्रबधन तथा वस्तुओं की आवाजाही और भंडारण व्यवस्था सुचारू बनाने के नये तरीके शुरू करें। डा. सुब्बाराव ने कहा कि राज्य सरकारों की कर्ज की बढ़ती जरूरतों से निजी क्षेत्र को दिये जाने वाले ऋण में कमी आ सकती है और इससे राजकोषीय संचालन प्रभावित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: