शुक्रवार, 22 जून 2012

विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संजीदा हैं शर्मा


विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संजीदा हैं शर्मा

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनन्द शर्मा ने ओड़ीशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में ५१ प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने के सरकार के निर्णय को जल्द लागू करने के लिए समर्थन मांगा है। श्री शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश से कृषि मूल्यों की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने के लिए निवेश, प्रौद्योगिकी और दक्षता में बढ़ोतरी होगी।
सरकार मल्टी ब्रांड खुदरा क्षेत्र को खोलने के राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले कई राज्य सरकारों और यूपीए की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण मल्टी ब्रांड क्षेत्र को खोलने के फैसले को स्थगित कर दिया गया था।  सरकार ने करीब पांच सौ पचास अरब डॉलर के बाजार को वैश्विक खुदरा कारोबारियों के लिए खोलने पर आम सहमति बनाने के लिए नये सिरे से प्रयास शुरू कर दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: