गुरुवार, 5 जुलाई 2012

ऋण दरों हेतु दल का गठन होगा


ऋण दरों हेतु दल का गठन होगा

(प्रीति सक्सेना)

चेन्नई (साई)। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक ऋण दरों में पारदर्शिता की कमी से निपटने के लिए कार्यदल गठित किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने कल चेन्नई में यह जानकारी दी। इंडियन ओवरसीज बैंक के प्लेटिनम जयंती समारोह में श्री सुब्बाराव ने कहा कि रिजर्व बैंक के उप गवर्नर आनन्द सिन्हा की अध्यक्षता में यह कार्यदल उन सिद्धांतों को तय करेगा, जिनके आधार पर उचित, पारदर्शी और भेदभाव रहित ऋण दरें लागू की जा सकेंगी।
उन्होंने कहा कि यह कार्यदल अगले महीने तक रिपोर्ट सौंप देगा। इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए, श्री सुब्बाराव ने कहा कि आधार दर प्रणाली शुरू हो जाने के बाद भी यह समस्या दूर नहीं हुई है। श्री सुब्बाराव ने कहा कि बैंकों को शून्य धनराशि वाले खाते को समस्यापूर्ण नहीं मानना चाहिए और वित्तीय समावेश को व्यापार बढ़ाने के एक अवसर के रूप में देखना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: