गुरुवार, 4 अक्तूबर 2012

15 लाख से उतार दिया बैंक को


15 लाख से उतार दिया बैंक को

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। एक व्यक्ति ने बैंक से ऋण लेने के लिए अधिकारियों को फर्जी दस्तावेज थमा दिए। लेकिन जब ऋण की अदायगी नहीं हुई तो दोबारा कागजों की जांच शुरू हुई जिसमें सभी कागजात फर्जी पाए गए। इससे बैंक को करीब 15 लाख रुपए की चपत लगी है। मामले की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
महंत लक्ष्मणदास रोड, एस्लेहॉल स्थित विजया बैंक की ओर से डीएम शेट्टी ने एसएसपी नीरू गर्ग से मुलाकात की। उन्होंने बताया गया कि कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति ने उनके बैंक में गृह ऋण के लिए आवेदन किया था। उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजातों के आधार पर 15 लाख 20 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया था। बाद में ऋण की अदायगी नहीं हुई तो कागजातों की जांच की गई। जांच में वे कागजात फर्जी पाए गए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। एसएसपी नीरू गर्ग ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: