शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

छात्रवृत्ति वितरण के लिए 9.52 करोड़ रु. की राशि जारी


छात्रवृत्ति वितरण के लिए 9.52 करोड़ रु. की राशि जारी

(एम.के.देशमुख)

बालाघाट (साई)। बालाघाट शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के भुगतान के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा 9 करोड़ 52 लाख 76 हजार रु. की राशि जारी की गई है। शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे 30 दिसम्बर तक छात्रवृत्ति का भुगतान अनिवार्य रूप से कर दें।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद मिश्रा ने बताया कि  अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण के लिए पिछड़ा वर्ग राज्य छात्रवृत्ति के अंतर्गत 3 करोड़ 70 लाख 38 हजार रु., अनुसूचित जाति राज्य छात्रवृत्ति के अंतर्गत 45 लाख 65 हजार रु., अनुसूचित जनजाति राज्य छात्रवृत्ति के अंतर्गत एक करोड़ 9 लाख 86 हजार रु., पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत 2 करोड़ 32 लाख27 हजार रु., अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत 91 लाख 37 हजार रु., अनुसूचित जन जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के अंतर्गत 32 लाख रु. अनुसूचित जाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन के अंतर्गत 51 लाख 28 हजार रु. तथा अनुसूचित जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन के अंतर्गत 19 लाख 95 हजार रु. की राशि जारी की गई है।
सहायक आयुक्त मिश्रा ने बताया कि 15 दिसम्बर के बाद छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जा रहा है। जिन शैक्षणिक  संस्थाओं में राशि उपलब्ध होने के बाद भी छात्रवृत्ति का वितरण नहीं किया जायेगा उन संस्था प्रमुखों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।,

कोई टिप्पणी नहीं: