गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

नाईटराइडर्स साइनिंग स्टार डायमंड ने मैच जीते


नाईटराइडर्स साइनिंग स्टार डायमंड ने मैच जीते

(काबिज खान)

सिवनी (साई)। आयोजन समिति के मुख्य आयोजक अब्दुल काबिज खाने ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के 19वे दिन तीसरे चरण के मैच खेले गए, जिसमें नाईटराइडर्स सिवनी, साईनिंग स्टार सिवनी एवं डायमंड क्लब ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। 19वे दिन प्रतियोगिता का पहला मैच नाईटराइडर्स विरूद्ध मैच खेला गया। नाईटराइडर्स के संदीप ने 63 रन बनाकर फास्टर क्लब को 157 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी फास्टर इलेवन 76 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरा मैच साइनिंग स्टार और कान्हीवाड़ के मध्य खेला गया। कान्हीवाड़ा डायमंड के खिलाड़ियों ने बेहतर गेंदबाजी करते हुए 135 रन पर साइनिंग स्टार के खिलाड़ियों को ऑल आउट कर दिया, वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कान्हीवाड़ टीम 73 रन में सिमट गई। साईनिंग स्टार की ओर से बंटी सराठे ने 61 रन का योगदान दिया और मैन ऑफ द मैच घोषित किया। तीसरा मैच डायमंड और फायरवाल्स के बीच खेला गया। पहली पारी खेलने उतरी डायमंड के खिलाड़ी कुछ बेहतर नही कर पाए, वहीं अंतिम पंक्तियों में खेलने आए बल्लेबाजों ने जोरदार ताबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए सुनील 34 रन की मदद से 176 रन पर लक्ष्य फायरवाल्स टीम के सामने रखा जो एक बड़ी चुनौती थी। दूसरी पारी खेलने उतरी फायरवाल्स टीम के सभी खिलाड़ी 108 रन में ढेर हो गए। फायरवाल्स की ओर से मल्ला ने 43 रन का योगदान दिया। आज मैदान में उतरी टीमों में से साईनिंग स्टार ने अंतिम 8 में जगह बनाई जिसका मुकाबला आमंत्रित महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की नामी गिरामी टीमों से होगा।
6 दिसंबर को तीन मैच जाएंगे जिसमें पहला मैच यूनिक क्लब और आजाद क्लब के मध्य खेला जाएगा, जो सुबह 9 बजे होगा। वहीं दूसरा मैच पेप्सी क्लब छिंदवाड़ा और सावनेर के मध्य खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला पूल ए के अंतिम 8 में पहुंचने वाली पहली टीम साइनिंग स्टार एवं दूसरे मैच के विजेता के मध्य खेला जाएगा जो काफी रोमांचकारी मैच होने की संभावना है। दर्शकों एवं सिवनी की जनता से आयोजन समिति का निवेदन है कि 6 दिसंबर को होने वाले सभी मैच हाई वोल्टेज मुकाबले होंगे जिसे देखने भारी मात्रा में मिशन स्कूल ग्राउंड पहंुचे।

कोई टिप्पणी नहीं: