सोमवार, 10 दिसंबर 2012

मंडी चुनाव: पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक १० को


मंडी चुनाव: पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक १० को

(एस.के.खरे)

सिवनी (साई)। मंडी आम निर्वाचन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था की कायमी के लिये पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है। बैठक १० दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी, जो दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। अपर जिला दंडाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) आर.बी. प्रजापति ने बताया कि पुलिस और राजस्व अधिकारियों की इस संयुक्त बैठक में मंडी आम निर्वाचन के दौरान पुलिस बल के अतिरिक्त होमगार्डस, फारेस्ट गार्डस, आबकारी विभाग के कर्मचारियों के अलावा कोटवारों की तैनाती के संबंध में भी चर्चा होगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उनसे उनके अधीनस्थ सभी पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारियों को इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित होने के लिये आदेशित करने का अनुरोध किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: