मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

चौपर सौदे में पूर्व वायूसेनाध्यक्ष का नाम


चौपर सौदे में पूर्व वायूसेनाध्यक्ष का नाम

(महेश रावलानी)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने तीन हजार छः सौ करोड़ रुपये के अति विशिष्ठ व्यक्तियों के लिए हैलीकॉप्टर सौदे में रिश्वतखोरी के आरोपों की प्रारंभिक जांच में वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष का नाम लिया है। सीबीआई के एक बयान में बताया गया है कि इस मामले में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख के अलावा पांच और आरोपी हैं।
इनमें इटली की कंपनी और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ब्रिटेन की कंपनी और उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तीन दलाल और भारत की दो प्राइवेट फर्म शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ ब्रिटेन की कंपनी से १२ वीवीआईपी और वीआईपी हैलीकॉप्टरों की खरीद में रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है। हैलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया में कुछ बिचौलियों ने ब्रिटेन की कंपनी को फायदा पहुंचाने में भूमिका अदा की। सीबीआई का यह भी आरोप है कि इटली की कंपनी ने बिचौलियों को कमीशन के तौर पर लाखों यूरो का भुगतान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: